राजस्थान पुलिस, एसआई, वीडीओ, आरईईटी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नों के सामान्य ज्ञान का ज्ञान प्राप्त करना बहुत आवश्यक है, जो न केवल लिखित परीक्षा में जीके प्रश्न उत्तर हल करने के लिए बल्कि साक्षात्कार को क्रैक करने के लिए भी महत्वपूर्ण है।
यहां, मैं राजस्थान की राजनीति, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल से संबंधित बहुत महत्वपूर्ण राजस्थान जीके प्रश्न और उत्तर प्रदान कर रहा हूं। इस ब्लॉग के अध्ययन के माध्यम से, छात्र प्रतिदिन अभ्यास करके परीक्षा में आसानी से अच्छा स्कोर कर सकते हैं।
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।
Q :
पेजण नृत्य किस क्षेत्र से संबंधित है?
(A) मेवाड़
(B) बागड़
(C) हाड़ौती
(D) मारवाड़
सांझी त्योहार किससे संबंधित है?
(A) नवविवाहिता से
(B) किशोर बालकों से
(C) कुंवारी कन्याओं से
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्न में से किस पर्व के दिन अजमेर की निम्बार्क पीठ 'सलेमाबाद' में मेला भरता है?
(A) गोगा नवमी
(B) राधाष्टमी
(C) दीपावली
(D) नवरात्रा
भारतीय लोक कला मण्डल संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) कोटा
पंचायत राज के संबंध में निम्न में कौनसा (प्रावधान - अनुच्छेद) युग्म गलत है?
(A) वित्तीय स्थिति के पुनर्विलोकन के लिए वित्त आयोग का गठन 243 झ
(B) स्थानों का आरक्षण 243 घ
(C) पंचायतों की अवधि 243 ङ
(D) पंचायतों के लिए निर्वाचन 243 क
'थली' और 'गोडवाड़ी' बोलियाँ किसकी उप बोलियाँ है?
(A) मारवाड़ी
(B) मेवाडी
(C) मेवाती
(D) शेखावाटी
सलीम सागर एवं सूरज कुण्ड जल तड़ाग अवस्थित, है-
(A) बाला किला, अलवर में
(B) शेरगढ़ किला, बारां में
(C) जयगढ़ दुर्ग, जयपुर में
(D) जूनागढ़ दुर्ग, बीकानेर में
"सहेलियों की बाड़ी'' के निर्माणकर्ता थे-
(A) संग्राम सिंह ||
(B) उदय सिंह II
(C) जगत सिंह |
(D) प्रताप सिंह ॥
1857 की क्रांति प्रारंभ होने के समय राजस्थान में अंग्रेजी सैनिकों की कितनी छावनियाँ थी?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
सूची -1 का सूची से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची -1 सूची ॥
( a ) महाराणा प्रताप आई बटालियन ( i ) उदयपुर
( b ) सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय ( ii ) जयपुर
( c ) पहला महिला कर्मचारी पुलिस थाना ( ii ) जोधपुर
( d ) मेवाड़ भील कोर ( iv ) प्रतापगढ़
कूट -
(A) a- ( iii ) b- ( II ), c- ( iv ), d ( i )
(B) a- ( i ) , b- ( iii ), e- ( iv ), d- ( ii )
(C) a- ( iv) , b- ( iii ), c- ( ii ), d- ( i )
(D) a- ( i ), b- ( iii ), c- ( iv ), d- ( i )
Get the Examsbook Prep App Today