Get Started

महत्तवपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर

4 years ago 7.5K द्रश्य
Q :  

मत्तूर गांव जहां के निवासी संस्कृत बोलने के लिए जाने जाते हैं, किस प्रदेश में है?

(A) कर्नाटक

(B) आंध्र प्रदेश

(C) तेलंगाना

(D) तमिलनाडु

Correct Answer : B

Q :  

मड़ई त्यौहार किस प्रदेश का आदिवासी त्यौहार है?

(A) मध्य प्रदेश

(B) कर्नाटक

(C) आंध्र प्रदेश

(D) छत्तीसगढ़

Correct Answer : D
Explanation :

1. मड़ई छत्तीसगढ़ का एक महत्वपूर्ण आदिवासी त्यौहार है।

2. आदिवासी समुदाय देवी दंतेश्वरी की पूजा करते हैं और मार्च में आसपास के विभिन्न गांवों के स्थानीय देवताओं के साथ जुटते हैं।

3. वे रीलो, चीतल, और नकाबपोश नृत्य करते हैं और महुआ के पेड़ों के फूलों से बने काढ़े के साथ फलों और स्थानीय विशिष्टताओं के एक विशाल भोज के साथ उत्सव का समापन करते हैं।


Q :  

शेषेर कविता निम्नलिखित में किसकी रचना है?

(A) रविंद्र नाथ टैगोर

(B) बंकिम चन्द्र चटर्जी

(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(D) भारतेंदु हरिश्चंद्र

Correct Answer : A

Q :  

भारत के अलावा तमिल भाषा कहाँ की आधिकारिक भाषा है?

(A) श्रीलंका और सिंगापुर

(B) मॉरिशस और सिंगापुर

(C) श्रीलंका और मलेशिया

(D) इंडोनेशिया और मलेशिया

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में कौन से सम्प्रदाय की स्थापना संत तुकाराम ने की?

(A) वारकरी सम्प्रदाय

(B) परनामी सम्प्रदाय

(C) श्री सम्प्रदाय

(D) रुद्र सम्प्रदाय

Correct Answer : A

Q :  

सिंघे खाबाब्स किस प्रदेश का त्यौहार है?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) जम्मू कश्मीर

(C) राजस्थान

(D) हरयाणा

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें