Get Started

महत्तवपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर

4 years ago 7.7K द्रश्य
Very Important General Knowledge Questions and Answers Very Important General Knowledge Questions and Answers

भारत में आयोजित प्रतिष्ठित परीक्षाओं में इतिहास, संस्कृति, राजनीति, विज्ञान, अर्थव्यवस्था आदि पर आधारित जीके प्रश्न पूछे जाते हैं, जिन्हें हल करने के लिए छात्रों को विशेष ध्यान देने की जरुरत होती है। 

यहां, आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के लिए जीके सेक्शन के अंतर्गत बहुत महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर प्राप्त कर सकते हैं, जिससे की आपको परीक्षा में एक मजबूत आधार तैयार करने में सहायता मिलेगी। यदि आप भी जीके विषय में पूरे नंबर लाना चाहते हैं तो दिये गए निम्न आसान जीके प्रश्नों को निरंतर पढ़नें का प्रयास करें।

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।

महत्तवपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर       

Q :  

रम्मन किस प्रदेश का त्यौहार है?

(A) उत्तराखंड

(B) पंजाब

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) उत्तर प्रदेश

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में किस मंदिर को ब्लैक पैगोड़ा कहा जाता है?

(A) लिंगराज मंदिर, भुवनेश्वर

(B) सूर्य मंदिर कोणार्क

(C) मीनाक्षी मंदिर, मदुरै

(D) जगन्नाथ मंदिर, पुरी

Correct Answer : B

Q :  

हनुक्ख नामक प्रकाश का महोत्सव किस धर्म से संबंधित है?

(A) पारसी

(B) बौद्ध

(C) कन्फ्यूशियस

(D) यहूदी

Correct Answer : D

Q :  

थीपुसम त्यौहार किस समुदाय के द्वारा मनाया जाता है?

(A) तेलुगु

(B) मलयालम

(C) तमिल

(D) मराठी

Correct Answer : C

Q :  

शून्य का अविष्कार किसने किया?

(A) ब्रह्मभट्ट

(B) आर्यभट्ट

(C) अज्ञात भारतीय

(D) वराहमिहिर

Correct Answer : C

Q :  

हुसरी और बिहुना किस प्रदेश के नृत्य के रूप हैं?

(A) बिहार

(B) असम

(C) पश्चिम बंगाल

(D) उड़ीसा

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें