Get Started

बहुत महत्वपूर्ण सामान्य जीके प्रश्न प्रश्नोत्तरी

3 years ago 3.2K द्रश्य
Very Important Common GK Questions Quiz Very Important Common GK Questions Quiz

सामान्य ज्ञान अनुभाग में सामान्य जीके प्रश्न महत्वपूर्ण हैं। आम तौर पर, प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य जीके प्रश्न राजनीति जीके, इतिहास जीके, भूगोल जीके, विज्ञान जीके, आदि जैसे विभिन्न विषयों से जुड़े होते हैं, जिसके लिए छात्रों को अधिक से अधिक जीके प्रश्नों की खोज करने की आवश्यकता होती है। लेकिन अब आपको कई माध्यमों में जाने की जरूरत नहीं है, इस ब्लॉग के दौरान आपको महत्वपूर्ण सामान्य जीके प्रश्न और उत्तर मिलेंगे।

सामान्य जीके प्रश्न

तो यहाँ, मैंने कुछ ऐसे बहुत ही महत्वपूर्ण सामान्य GK प्रश्न प्रश्नोत्तरी और उत्तर तैयार किए हैं जो परीक्षा में छात्रों को सही मार्गदर्शन दे सकते हैं। ये बहुत महत्वपूर्ण सामान्य जीके प्रश्न प्रश्नोत्तरी पिछली प्रतिष्ठित परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाते हैं। बहुत महत्वपूर्ण सामान्य जीके प्रश्न प्रश्नोत्तरी का यह ब्लॉग अक्सर उन उम्मीदवारों के लिए बहुत मददगार होता है जो पिछले 5 साल पुराने परीक्षा प्रश्न पत्र से सामान्य जीके प्रश्न प्रश्नोत्तरी का अध्ययन और अभ्यास कर रहे हैं।

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।

बहुत महत्वपूर्ण सामान्य जीके प्रश्न प्रश्नोत्तरी            

  Q :  

अगस्त 2018 में नॉर्वे के हैगसे न में आयोिजत नॉर्वे के राष्ट्रीय पुरस्कारों के आयोजन में ___‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ का पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय बन गए।

(A) इरफान खान

(B) नवाजुद्दीन सिद्दीकी

(C) आदिल हुसैन

(D) नसीरूद्दीन शाह

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सी नदी मध्य प्रदेश में अमरकंटक पहाड़ी से निकलती है?

(A) पेरियार

(B) रावी

(C) नर्मदा

(D) गोमती

Correct Answer : C
Explanation :

1. नर्मदा नदी भारत की पांचवी सबसे बड़ी नदी है जो मध्यप्रदेश और गुजरात से होकर बहती है।

2. नर्मदा नदी (रीवा) उत्तर और दक्षिण भारत के बीच एक पारंपरिक सीमा के रूप में कार्य करती है।

3. यह मैकल पर्वत के अमरकंटक शिखर निकल कर पश्चिम की ओर 1,312 कि.मी प्रवाहित होते हुए खंभात की खाड़ी में मिलती है।

4. दाहिनी ओर से प्रमुख सहायक नदियाँ हैं- हिरन, तेंदोरी, बरना, कोलार, मान, उरी, हटनी और ओरसांग।

5. प्रमुख बायीं सहायक नदियाँ हैं- बर्नर, बंजार, शेर, शक्कर, दूधी, तवा, गंजाल, छोटा तवा, कुंडी, गोई और कर्जन।

6. नर्मदा रिवर बेसिन मछलियां, कछुए, मगरमच्छ, सुंदर पक्षी और अन्य वन्यजीवों का घर है।

7. नर्मदा नदी के ऊपर बने डैम में सबसे बड़ा डैम "सरदार सरोवर बांध" जो गुजरात के नर्मदा जिले में बन हुआ है।


Q :  

निम्नलिखित में से किस प्रतिहार शासक ने वर्तमान भोपाल शहर बनाया था?

(A) महेंद्र भोज

(B) राज्यपाल

(C) विजयसेन

(D) मिहिर भोज

Correct Answer : D

Q :  

विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना _______ने की थी।

(A) अशोक

(B) धर्मपाल

(C) चंद्रगुप्त-I

(D) बिम्बिसार

Correct Answer : B

Q :  

____गैस से जब बिजली गुजरती है, तब ये नारंगी रंग की रोशनी देती है। यह आमतौर पर प्रतिदीप्त प्रकाश (fluorescent lighting) में इस्तेमाल की जाती है।

(A) नाइट्रोजन

(B) हाइड्रोजन

(C) निऑन

(D) ऑक्सीजन

Correct Answer : C

Q :  

मई 2019 में भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा चक्रवात आया?

(A) चक्रवात गाजा

(B) चक्रवात नरगिस

(C) चक्रवात हुदहुद

(D) चक्रवात फानी (फैनी)

Correct Answer : D

Q :  

भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का संबंध किस खेल से है?

(A) मुक्केबाजी

(B) तैराकी

(C) जैवलिन थ्रो

(D) बिलियर्ड्‌स

Correct Answer : C

Q :  

____सभी परमाणुओं में पाए जाने वाले स्थिर, नकारात्मक चार्ज वाले कण हैं।

(A) फोटॉन्स

(B) प्रोटॉन्स

(C) न्यूटॉन्स

(D) इलेक्ट्रॉन्स

Correct Answer : D

Q :  

_____ वह नेटवर्क था जो इंटरनेट का आधार बन गया।

(A) कलस्टर (Clusters)

(B) एचटीटीपी

(C) अरपानेट

(D) एसएसआईडी

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से क्या एक ऑि डयो टलू हैं ?

(A) एवीडेमक्स

(B) ऑर्डोर

(C) डिस्केलर

(D) ब्लेंडर

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें