Get Started

बहुत महत्वपूर्ण सामान्य जीके प्रश्न प्रश्नोत्तरी

3 years ago 3.2K Views
Very Important Common GK Questions Quiz Very Important Common GK Questions Quiz
Q :  

केंद्रशासित प्रदेश दादरा और नागर हवेली की राजधानी निम्नलिखित में से कौन-सी है?

(A) पोर्ट ब्लेयर

(B) कवरत्ती

(C) दमन

(D) सिल्वासा

Correct Answer : B

Q :  

वारली चित्रकला’ की शुरूआत किस भारतीय राज्य से हुई?

(A) महाराष्ट्र

(B) राजस्थान

(C) केरल

(D) मध्य प्रदेश

Correct Answer : A

Q :  

चित्रकारी की ‘पट्‌टचित्र’ शैली ____ राज्य के सबसे पुराने और सबसे लोकप्रिय कला रूपों में से एक हैं।

(A) पश्चिम बंगाल

(B) असम

(C) ओडिशा

(D) राजस्थान

Correct Answer : C

Q :  

समलैंगिक महिला, समलैंगिक पुरूष उभयलिंग, टा्रसं जंडे र और क्वीर (LGBTQ) समुदाय के लिए भारत का पहला एक आईवी उपचार केन्द्र और क्लिनिक का उद्धाटन किस शहर में किया गया है?

(A) भोपाल

(B) बेंगलुरु

(C) कोलकता

(D) मुंबई

Correct Answer : D

Q :  

चैल हिल स्टेशन _____ में स्थित हैं।

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) उत्तर प्रदेश

(C) अरूणाचल प्रदेश

(D) मध्य प्रदेश

Correct Answer : A

Q :  

जिकिर नामक भक्ति लाके गीत किस भारतीय राज्य से संबंधित है?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) असम

(C) उत्तर प्रदेश

(D) उड़ीसा

Correct Answer : B

Q :  

भारत सरकार की प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन (PM-SYM) योजना के तहत देय न्यूनतम सुनिश्चित मासिक पेंशन की राशि कितनी है?

(A) 2000 रुपए

(B) 1000 रुपए

(C) 4000 रुपए

(D) 3000 रुपए

Correct Answer : D

Q :  

लोहे पर जंग लगना ____ का एक उदाहरण है।

(A) ज्वलन (दहन)

(B) क्षरण

(C) वाष्पीकरण

(D) द्रवण

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से किसने ‘द नेमसेक’ पुस्तक लिखी है?

(A) अरुंधति रॉय

(B) झुम्पा लाहिड़ी

(C) अमिताव घोष

(D) सिद्धार्थ मुखर्जी

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से किस खेल के साथ ‘कॉक्स’ शब्द जुड़ा हुआ है?

(A) लम्बी कूद

(B) नौका दौड़

(C) मुक्केबाज़ी

(D) भाला पंQेक

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today