आमतौर पर प्रतियोगी परीक्षाओं में क्वानटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन के अंतर्गत 3 से 4 ट्रेन की समस्याएं से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया जाता है, जो की प्रश्न ट्रेन की गति, समय और दूरी पर आधारित होते हैं। अगर आप UPSC, SSC, RRB और बैंक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए अधिक ट्रैन की समस्या से संबंधित प्रश्नों की खोज कर रहे हैं, तो यहां इस लेख में प्रदान किये ट्रैन पर आधारित प्रश्नों के माध्यम से अच्छी तरह से प्रश्नों को हल करके परीक्षा में पूरे अंक प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा में अपना समय बचाने के लिए, आपको समाधान के साथ ट्रेन के सूत्रों को जानना चाहिए।
तो, ट्रैन एप्टीट्यूट प्रश्न और उत्तर के साथ अभ्यास शुरु करें-
Q : एक 300 मी. लम्बी ट्रेन 54 किमी./घंटा की चाल से चल रही है | कितने समय में यह एक टेलीफोन के खम्भे को पार कर लेगी ?
(A) 16 sec
(B) 20 sec
(C) 18 sec
(D) 22 sec
रुकने वाले स्थानों को छोड़कर, ट्रेन की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा है और रुकने वाले स्थानों सहित, यह 50 किलोमीटर प्रति घंटा है। ट्रेन प्रत्येक घंटे में कितने मिनट के लिए रुकती है ?
(A) 25
(B) 40
(C) 35
(D) 20
दो स्थानों की दूरी 342 किमी. है से दो ट्रेन एक दूसरे की तरफ 30 किमी/घं. और 27 किमी/घं. की चाल से चलती है तो वे कितने समय बाद मिलेंगी? (घंटो में)
(A) 9
(B) 6
(C) 8
(D) 5
अजमेर एक्सप्रेस बिना किसी बोगी के 45 किमी./घं. की चाल से चल सकती है और इसकी चाल लगातार बोगी जोड़ने के वर्गमूल से घटती है। यदि यह पाया गया कि 9 बोगी के साथ चाल 30 किमी./घं. है तो ट्रेन को केवल चल सकने के लिये कितनी अधिकतम बोगियों की संख्या हो सकती है?
(A) 63
(B) 64
(C) 80
(D) 81
एक ट्रेन दो पुलों जिनकी लम्बाईयाँ 400 मी. और 200 मी. हैं. को 50 से. और 30 से. में पार करती हैं । ट्रेन की लम्बाई है-
(A) 100
(B) 225
(C) 50
(D) 125
एक समान चाल से चलने वाली एक रेलगाड़ी एक खम्भे को 12 सेकेण्ड में पार करती है जबकि 198 मीटर लम्बी सुरंग को 30 सेकेण्ड में पार करती है। रेलगाड़ी की लम्बाई ज्ञात कीजिए।
(A) 165 मीटर
(B) 150 मीटर
(C) 132 मीटर
(D) 143 मीटर
100 मीटर लम्बे प्लेटफार्म को एक ट्रेन 28 सेकेण्ड में पार करती है और प्लेटफार्म पर खड़े एक व्यक्ति को 20 सेकेण्ड में पार करती है । ट्रेन की चाल ज्ञात कीजिये ।
(A) 50 (किमी./घंटा)
(B) 45 (किमी./घंटा)
(C) 40 (किमी./घंटा)
(D) 60 (किमी./घंटा)
रवि 300 किमी. की यात्रा अंशतः रेल और अंशतः कार से करता है। उस यात्रा में उसे 4 घंटे लगते हैं, यदि वह 60 किमी. रेल से जाए और शेष कार से। उसी यात्रा में उसे 10 मिनट अधिक लगेंगे यदि वह 100 किमी. रेल से ओर शेष कार से जाए। तदनुसार रेल की गति कितनी है?
(A) 30 किमी/घं
(B) 60 किमी/घं
(C) 48 किमी/घं
(D) 36 किमी/घं
200 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 54 किमी/घंटा की रफ्तार से चलती हुई एक पुल को 30 सेकेण्ड में पार करती है तो पुल की लम्बाई क्या है?
(A) 300 m.
(B) 250 m.
(C) 200 m.
(D) 240 m.
एक यात्री रेल स्टेशन A और B के मध्य की दूरी मालगाड़ी से 50 मिनट पहले। यदि यात्री रेल की औसत चाल 60 किमी/घ. और मालगाड़ी की चाल 20 किमी/घ. हैं तो स्टेशन A और B के बीच की दूरी ज्ञात कीजिये ?
(A) 25
(B) 20
(C) 75
(D) 50
(E) 40
Get the Examsbook Prep App Today