एक रेलगाड़ी एक कार से 40% तेज चलती है। दोनों बिंदु A से एक ही समय पर प्रारम्भ करते है तथा 140 किमी दूर स्थित बिंदु B पर एक ही समय पहुँचते है। मार्ग में रेलगाड़ी स्टेशनो पर रुकने के लिए 25 मिनट लेती है। रेलगाड़ी की गति (किमी/घंटा में) क्या है?
(A) 67
(B) 134.4
(C) 145.9
(D) 160
एक 125 मी.लम्बाई की एक रेलगाड़ी रेलवे लाइन के किनारे एक पेड़ को पार करने में 30 सेकण्ड का समय लेती है। रेलगाड़ी की चाल ज्ञात कीजिए?
(A) 14 किमी/घंटा
(B) 15 किमी/घंटा
(C) 16 किमी/घंटा
(D) 12 किमी/घंटा
एक ट्रेन 7 सेंकड में एक प्लेटफॉर्म पर खड़े एक आदमी को पार कर जाती है और प्लेटफॉर्म को 20 सेंकड में पार कर जाती है। यदि प्लेटफॉर्म की लम्बाई 330 मीटर है। तो रेल की लम्बाई क्या होगी?
(A) 110 मीटर
(B) 120 मीटर
(C) 125 मीटर
(D) 130 मीटर
एक 150 मी. लम्बी ट्रेन 68 किमी./घं. की चाल से चल रही है। कितने समय में अमन को पार करेगी जो उसी दिशा में 8 किमी./घं. की चाल से जा रहा है, जिधर ट्रेन जा रही है?
(A) 12 seconds
(B) 8 seconds
(C) 7 seconds
(D) 9 seconds
दो ट्रेनों की गति 3: 4 के अनुपात में है। वे समानांतर पटरियों के साथ विपरीत दिशाओं में जा रहे हैं। यदि टेलीग्राफ पोस्ट को पार करने में प्रत्येक को 3 सेकंड लगते हैं, तो ट्रेनों द्वारा एक दूसरे को पूरी तरह से पार करने में लगने वाला समय ज्ञात करें?
(A) 1 सेकंड
(B) 3 सेकंड
(C) 5 सेकंड
(D) 7 सेकंड
दो समान लम्बाई की रेलगाड़ियाँ एक खंभे को पार करने में क्रमश : 10 तथा 15 सेकण्ड का समय लेती है । यदि प्रत्येक की लम्बाई 120 मी. हो तो बताएं विपरीत दिशाओं में चलते हुये वे एक दूसरे को पार करने में कितना समय (सेकंड. में) लेंगी ।
(A) 12
(B) 10
(C) 16
(D) 15
दो ट्रेन जिनकी लंबाई क्रमश: 100 मीटर और 80 मीटर है एक दूसरे से समानांतर एक ही दिशा में चलते हुए तेज गति वाली ट्रेन, धीमी गति वाली ट्रेन को 18 सेकंड में पार करती है। लेकिन जब वे एक दूसरे के विपरित दिशाओं में चलती है तो वे एक दूसरे को 9 सेकंड में पार कर जाती है । तो प्रत्येक ट्रेन की गति ज्ञात कीजिए।
(A) 20 m/sec, 15 m/sec
(B) 5 m/sec, 15 m/sec
(C) 20 m/sec, 25 m/sec
(D) 30 m/sec, 15 m/sec
108 किमी/घंटा की गति से चल रही कोई ट्रेन किसी खंभे को 32 सेकंड में पार करती है। ट्रेन की लंबाई (मीटर) में है:
(A) 960
(B) 1024
(C) 1200
(D) 1240
450 मीटर लंबी ट्रेन 36 सेकंड में 650 मीटर लंबा एक पुल पार करती है। ट्रेन की गति (किमी / घंटा में) क्या है?
(A) 125
(B) 150
(C) 110
(D) 95
एक मालगाड़ी के द्वारा स्टेशन पार करने के 2 घंटे बाद, उसका पीछा करते हुए एक रेलगाड़ी ने 63 किमी/घंटा की गति से यात्रा करते हुए उसी स्टेशन को पार किया । यदि स्टेशन पार करने के 7 घंटे के बाद रेलगाड़ी मालगाड़ी से आगे निकल जाती है, तो मालगाड़ी की गति क्या होगी ?
(A) 49 km / hr
(B) 32.2 km / hr
(C) 58.8 km / hr
(D) 73.5 km / hr
Get the Examsbook Prep App Today