Get Started

शीर्ष 500 सामान्य विज्ञान जीके प्रश्न

Last year 94.9K Views
Q :  

निम्नलिखित मे से कौन सा वायु प्रदूषक नहीं है ? 

(A) कार्बन डाइऑक्साइड

(B) नाइट्रस ऑक्साइड

(C) हाइड्रोकार्बन

(D) सल्फर डाइऑक्साइड

Correct Answer : B

Q :  

बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है

(A) सोडियम कार्बोनेट

(B) सोडियम बाईकार्बोनेट

(C) सोडियम क्लोराइड

(D) सोडियम नाइट्रेट

Correct Answer : B

Q :  

जल विधुत केन्द्र पर टरबाईन किससे चलती है।

(A) तापमान बढ़ने के कारण

(B) जल की धारा के बहाव के कारण

(C) हवा के कारण

(D) कोयले के ताप के कारण

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा एक प्राकृतिक फाइबर नहीं है?

(A) स्टार्च

(B) सेल्यूलोज

(C) रबर

(D) नायलॉन-6

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन से यंत्र का प्रयोग आर्द्रता को मापने के लिए किया जाता है? 

(A) द्रवघनत्वमापी

(B) आर्द्रतामापी

(C) मनोमानमापी

(D) पवनवेगमापी

Correct Answer : B

Q :  

कपास का रेशा किससे बना होता हैं?

(A) प्रोटीन

(B) सेल्यूलोज

(C) वसा

(D) लिपिड

Correct Answer : B

Q :  

हाइड्रोजन जलने की प्रक्रिया सीधे तौर पर _____ जुड़ी होती है:

(A) ऑक्सीकरण

(B) हाइड्रोजनीकरण

(C) हाइड्रोलिसिस

(D) रिडक्शन

Correct Answer : A

Q :  

वे दो ग्रह जिनके कोई उपग्रह नहीं हैं:

(A) बुध और मंगल

(B) शुक्र और मंगल

(C) पृथ्वी और अरुण

(D) बुध और शुक्र

Correct Answer : D
Explanation :
हमारे सौर मंडल में बुध और शुक्र दो ऐसे ग्रह हैं जिनका कोई प्राकृतिक उपग्रह (चंद्रमा) नहीं है।



Q :  

प्रकाश संश्लेषण के लिए हरे पौधों को आवश्यकता होती है: 

(A) प्रकाश की

(B) कार्बन डाइऑक्साइड और पानी की

(C) केवल क्लोरोफिल की

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : D

Q :  

बस में ड्राइवर के पास लगा दर्पण होता हैं?

(A) अवतल दर्पण

(B) सामान्य दर्पण

(C) उत्तल दर्पण

(D) कैमरा

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today