दृष्टि की जड़ता के पीछे सिद्धांत है:
(A) कैमरा
(B) दूरबीन
(C) सिनेमा
(D) पेरिस्कोप
प्राणिविज्ञान की उस शाखा का नाम जिसमें पशु व्यवहार का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है?
(A) शरीर रचना विज्ञान
(B) शरीर विज्ञान
(C) पारिस्थितिकी
(D) जीव पारिस्थितिकी
प्रकाशीय फाइबर किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) प्रकीर्णन
(D) व्यतिकरण
ट्राइटन और नेरिड निम्नलिखित में से किस ग्रह के उपग्रह हैं?
(A) शुक्र
(B) शनि ग्रह
(C) वरुण
(D) मंगल
संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2011 को किस विज्ञान हेतु नामोदिष्ट किया है?
(A) अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता वर्ष
(B) अंतरराष्ट्रीय भौतिक वर्ष
(C) अंतरराष्ट्रीय रसायन विज्ञान वर्ष
(D) अंतरराष्ट्रीय खगोलीय वर्ष
झूठ का पता लगाने वाला यंत्र किस नाम से जाना जाता है?
(A) गायरोस्कोप
(B) काइमोग्राफ
(C) पोलीग्राफ
(D) पाइरोमीटर
' ऑक्टेन संख्या' गुणवत्ता का माप है –
(A) केरोसीन की
(B) सुगंधित तेलों की
(C) खाद्द तेलों की
(D) पेट्रोल की
हाइड्रोजन बम विकसित किया गया था –
(A) एडबर्ड टेलर द्वारा
(B) बरनर बॉन ब्रॉन द्वारा
(C) जे.रॉबर्ट ओपन हीमर द्वारा
(D) सैमुअल कोहेन द्वारा
फसलों पर डी. डी. टी. का छिड़काव किस प्रकार का प्रदूषण उत्पन्न करता है?
(A) मृदा तथा जल
(B) वायु तथा जल
(C) वायु और मृदा
(D) फसल तथा वायु
होमो सेपियन्स " शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या है ?
(A) मनुष्य - सर्वोच्च
(B) मनुष्य - सर्वाहारी
(C) मनुष्य- प्रज्ञ
(D) मनुष्य - मूर्ख
Get the Examsbook Prep App Today