होम्योपैथी के संस्थापक कौन हैं ?
(A) लैनेक
(B) डोमैक
(C) वॉक्समैन
(D) हाइनेमैन
अवायवीय स्थिति में जैविक पदार्थ के जीवाणु अपघटन को क्या कहते हैं ?
(A) उर्वरीकरण
(B) कम्पोस्टिंग
(C) किण्वनीकरण
(D) संदूषण
आनुवंशिक हेरफेर द्वारा, प्राकृतिक पृथक्कृतों से विकसित जीवाणुओं का कौन सा जीवाणु विभेद समुद्र में बिखरे तेल का निवारण करने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है ?
(A) क्लोस्ट्रिडियम
(B) एग्रोबेक्टीरियम
(C) नाइट्रोसोमोनास
(D) स्यूडोमोनास
प्रशीतन (Refrigeration) खाद्य परिरक्षण में मदद करता है ?
(A) जीवाणुओं को मारकर
(B) जैव रासायनिक अभिक्रियाओं की दर को कम कर
(C) एन्जाइम क्रिया नष्ट कर
(D) खाद्य पदार्थ को बर्फ की परत से ढंक कर
चुम्बकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर के बीच के कोण को कहते हैं ?
(A) चुम्बकीय आघूर्ण
(B) चुम्बकीय नति
(C) चुम्बकीय दिकपात्
(D) इनमें से कोई नहीं
फैराडे का नियम किस प्रकिया से सम्बन्धित है ?
(A) गैसों का दाब
(B) गैसों की अभिक्रिया
(C) तापमान एवं दाब
(D) इलेक्ट्रोलाइसिस
शुष्क सेल में जो ऊर्जा संग्रहित रहती है वह है ?
(A) उष्मीय ऊर्जा
(B) रासायनिक ऊर्जा
(C) वैद्युत् ऊर्जा
(D) इनमें से कोई नहीं
चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ?
(A) वेबर
(B) डोमेन
(C) गौस
(D) हेनरी
किसी कमानी ( स्प्रिंग ) के बल स्थिरांक इकाई है।
(A) न्यूटन मी
(B) न्यूटन / मी
(C) न्यूटन मी 2
(D) न्यूटन / मी 2
बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है ?
(A) स्विच
(B) रेक्टिफायर
(C) रेगुलेटर
(D) अन्य
Get the Examsbook Prep App Today