Get Started

SSC परीक्षा के लिए टॉप 50 सामान्य विज्ञान प्रश्न और उत्तर

2 years ago 11.3K Views
Q :  

रक्त प्लाजा में जल की लगभग मात्रा होती है-

(A) 70%

(B) 90%

(C) 10%

(D) 45%

Correct Answer : B

Q :  

इंसुलिन की कमी से उत्पन्न होने वाला रोग कौनसा है ? 

(A) डायबिटीज

(B) दमा

(C) टी.बी.

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

कटे हुए सेब का रंग कुछ देर बाद भूरा हो जाता है क्योंकि वह वायु से क्रिया करके बना लेता है-

(A) आयरन ऑक्साइड

(B) पोटेशियम ऑक्साइड

(C) एल्यूमीनियम ऑक्साइड

(D) सोडियम ऑक्साइड

Correct Answer : A
Explanation :
सेब में पॉलीफेनॉल ऑक्सीडेज (पीपीओ) नामक एंजाइम होता है। यह एंजाइम जब ऑक्सीजन अणुओं के संपर्क में आता है तो पॉलीफेनोल्स को ओ-क्विनोन में ऑक्सीकृत कर देता है। इस प्रकार ये ओ-क्विनोन पड़ोसी अमीनो एसिड के साथ प्रतिक्रिया करके मेलेनिन का उत्पादन करते हैं।



Q :  

प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियंत्रण केन्द्र कहाँ पर है ? 

(A) प्रमस्तिष्क में

(B) अनुमस्तिष्क में

(C) कशेरूक रज्जू में

(D) तंत्रिका कोशिका में

Correct Answer : C

Q :  

शिष्ट यूरिया किसके द्वारा रक्त से पृथक किया जाता है?

(A) आँत

(B) आमाशय

(C) प्लीहा

(D) गुर्दा

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में कौन-सा जानवर बिना पानी पिये सबसे लम्बी अवधि तक रह सकता है ?

(A) जिराफ

(B) कंगारु चूहा

(C) कंगारु

(D) ऊँट

Correct Answer : B

Q :  

Whose discovered the first antibiotic?

(A) W. Fleming

(B) C. Waxman

(C) Louis Pasteur

(D) A. Fleming

Correct Answer : D

Q :  

लिखित दस्तावेज है जो एक मानव विज्ञानी संस्कृति का चित्रण दर्शाते अनुसंधान से तैयार करता है ?

(A) एथनोग्राफी

(B) कल्चरल रेलेटिविस्म

(C) एथनोसेंट्रिस्म

(D) एथनोबॉटनी

Correct Answer : A

Q :  

'पीडियाट्रिक्स' निम्नलिखित में से किसके अध्ययन से संबंधित है ?

(A) अस्थि रोग

(B) हृदय रोग

(C) शिशु रोग

(D) नेत्र रोग

Correct Answer : C

Q :  

विज्ञान जिसमें पशु/मानव शारीरिक संरचना का विच्छेदन द्वारा सीखा जाता है ?

(A) हीमटोलॉजी

(B) ऑस्टियोलॉजी

(C) एनाटॉमी

(D) हेप्टोलॉजी

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today