भारत के उपराष्ट्रपति-
(A) राष्ट्रपति द्वारा नामित होते हैं ।
(B) निर्वाचक मंडल द्वारा चुने जाते हैं ।
(C) प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त होते हैं ।
(D) उपरोक्त में से किसी के माध्यम से चयनित नही होते हैं ।
भारतीय संविधान में, ‘ बन्दी प्रत्यक्षीकरण ’ का रिट जारी करने की शक्ति निहित है:
(A) केवल सुप्रीम कोर्ट
(B) केवल उच्च न्यायालय
(C) अधीनस्थ न्यायालय
(D) सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट
राज्यसभा के चुनाव के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
(A) 18 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 35 वर्ष
राज्यसभा के सदस्य का कार्यकाल______ वर्ष होता है।
(A) 8
(B) 6
(C) 4
(D) 2
भारत के सर्वोच्च न्यायालय के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) यह भारत के लोगो की स्वतंत्रता के संरक्षक के रूप में कार्य करता है।
(B) यह संविधान के संरक्षक के रूप में कार्य करता है।
(C) यह राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतो के रक्षक के रूप में कार्य करता है।
(D) यह राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव के विवादों की जांच करने की अंतिम शक्ति है।
8 सितंबर 2016 को संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 2016 द्वारा संसद द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिनियमित किया गया था।
(A) 101st
(B) 105th
(C) 103rd
(D) 107th
1. वर्ष 2016 का 101वाँ संविधान संशोधन राजकोषीय दृष्टिकोण से वर्ष 1951 में प्रथम वित्तीय आयोग के गठन के बाद से अब तक का सबसे दूरगामी परिवर्तन है जो अप्रत्यक्ष कराधान के मामले में केंद्र और राज्यों को समवर्ती शक्तियाँ प्रदान करता है।
2. इस संशोधन ने 1 जुलाई 2017 से भारत में एक राष्ट्रीय वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू किया।
3. GST अप्रत्यक्ष करों की समवर्ती प्रणाली पर आधारित है, जहाँ प्रत्येक लेनदेन पर केंद्रीय और राज्य GST अधिरोपित होता है।
भारत के संविधान का विचार किसने दिया था?
(A) बी.आर. अम्बेडकर
(B) राजगोपालाचारी
(C) एम.एन. रॉय
(D) के. एम. मुंशी
भारतीय संविधान सभा वर्ष ______ में स्थापित हुआ था |
(A) 1940
(B) 1946
(C) 1947
(D) 1950
पूना पैक्ट किस वर्ष में हस्ताक्षरित हुआ?
(A) 1914
(B) 1928
(C) 1932
(D) 1942
निम्नलिखित में से कौन तीन गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया?
(A) महात्मा गांधी
(B) बी आर अम्बेडकर
(C) जे एल नेहरू
(D) जे वी कृपलानी
Get the Examsbook Prep App Today