Get Started

शीर्ष 100 भारतीय संविधान जीके प्रश्न

2 years ago 13.9K Views
Top 100 Indian Constitution GK Questions  Top 100 Indian Constitution GK Questions
Q :  

1920 का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस निम्नलिखित में से किस स्थान पर हुआ था?

(A) तिरुवनंतपुरम

(B) मुंबई

(C) त्रिपुरा

(D) नागपुर

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा सही है

(A) भारतीय संविधान तीन प्रकार की नगरपालिकाओं का प्रावधान करती है।

(B) भारत के CAG की नियुक्ति भारत के प्रधान मंत्री द्वारा की जाती है।

(C) भारतीय संविधान की अनुसूची 11 भाषाओं से संबन्धित है।

(D) भारत के राष्ट्रपति का चुनाव 5 वर्ष के कार्यकाल के लिए किया जाता है।

सही विकल्प चुनिए

(A) All of these

(B) Only (A) and (D)

(C) Only (C)

(D) A, B and (D)

Correct Answer : B

Q :  

वैश्यावृत्ति के लिए बच्चो को बेचना किस धारा के तहत आता है?

(A) धारा 308

(B) धारा 361

(C) धारा 376

(D) धारा 372

Correct Answer : D

Q :  

भारत के नियत्रंक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

(A) पाँच वर्ष

(B) तीन वर्ष

(C) छ: वर्ष

(D) दो वर्ष

Correct Answer : C
Explanation :
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक उस तारीख से छह वर्ष की अवधि के लिए पद धारण करेगा जिस दिन वह ऐसा पद ग्रहण करेगा: बशर्ते कि छह वर्ष की उक्त अवधि की समाप्ति से पहले वह पैंसठ वर्ष की आयु प्राप्त कर ले, तो उसे पद छोड़ देना होगा ऐसा कार्यालय उस तारीख को जिस दिन वह उक्त आयु प्राप्त कर लेता है।



Q :  

'सूचना का अधिकार अधिनियम ' किस वर्ष में लागू किया गया?

(A) 15 जून 2005

(B) 20 अप्रेल 2008

(C) 19 मार्च 2005

(D) 15 जून 2006

Correct Answer : A
Explanation :
सूचना का अधिकार अधिनियम वर्ष 2005 में पारित किया गया था। यह कानून भारतीय नागरिकों को सार्वजनिक प्राधिकरण से कोई भी सुलभ जानकारी प्राप्त करने का अधिकार देता है और सरकार और उसके पदाधिकारियों को अधिक जवाबदेह और जिम्मेदार बनाता है।



Q :  

गुजरात की संसदीय सीटों की संख्या कितनी है?

(A) 10

(B) 26

(C) 28

(D) 48

Correct Answer : B

Q :  

महात्मा गांधी कांग्रेस अधिवेशन के अध्यक्ष कब बने?

(A) 1946

(B) 1924

(C) 1937

(D) 1929

Correct Answer : B

Q :  

सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाने की शक्ति किसके पास है?

(A) प्रधान मंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) विधि मंत्रालय

(D) संसद

Correct Answer : D

Q :  

कौन सा संवैधानिक अनुच्छेद `नगर पालिकाओं 'को परिभाषित करता है-

(A) अनुच्छेद 243 P

(B) अनुच्छेद 243S

(C) अनुच्छेद 243T

(D) अनुच्छेद 343 U

Correct Answer : A

Q :  

मिजोरम के राज्यपाल के रूप में किसने शपथ ली?

(A) राधा कृष्ण माथुर

(B) जगदीश मुखी

(C) करण सिंह

(D) पी.एस. श्रीधरन पिल्लई

Correct Answer : D

   

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today