1920 का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस निम्नलिखित में से किस स्थान पर हुआ था?
(A) तिरुवनंतपुरम
(B) मुंबई
(C) त्रिपुरा
(D) नागपुर
निम्नलिखित में से कौनसा सही है
(A) भारतीय संविधान तीन प्रकार की नगरपालिकाओं का प्रावधान करती है।
(B) भारत के CAG की नियुक्ति भारत के प्रधान मंत्री द्वारा की जाती है।
(C) भारतीय संविधान की अनुसूची 11 भाषाओं से संबन्धित है।
(D) भारत के राष्ट्रपति का चुनाव 5 वर्ष के कार्यकाल के लिए किया जाता है।
सही विकल्प चुनिए
(A) All of these
(B) Only (A) and (D)
(C) Only (C)
(D) A, B and (D)
वैश्यावृत्ति के लिए बच्चो को बेचना किस धारा के तहत आता है?
(A) धारा 308
(B) धारा 361
(C) धारा 376
(D) धारा 372
भारत के नियत्रंक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
(A) पाँच वर्ष
(B) तीन वर्ष
(C) छ: वर्ष
(D) दो वर्ष
'सूचना का अधिकार अधिनियम ' किस वर्ष में लागू किया गया?
(A) 15 जून 2005
(B) 20 अप्रेल 2008
(C) 19 मार्च 2005
(D) 15 जून 2006
गुजरात की संसदीय सीटों की संख्या कितनी है?
(A) 10
(B) 26
(C) 28
(D) 48
महात्मा गांधी कांग्रेस अधिवेशन के अध्यक्ष कब बने?
(A) 1946
(B) 1924
(C) 1937
(D) 1929
सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाने की शक्ति किसके पास है?
(A) प्रधान मंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) विधि मंत्रालय
(D) संसद
कौन सा संवैधानिक अनुच्छेद `नगर पालिकाओं 'को परिभाषित करता है-
(A) अनुच्छेद 243 P
(B) अनुच्छेद 243S
(C) अनुच्छेद 243T
(D) अनुच्छेद 343 U
मिजोरम के राज्यपाल के रूप में किसने शपथ ली?
(A) राधा कृष्ण माथुर
(B) जगदीश मुखी
(C) करण सिंह
(D) पी.एस. श्रीधरन पिल्लई
Get the Examsbook Prep App Today