निम्नलिखित में से चिकित्सा विज्ञान की कौन-सी प्रशाखा यकृत के उपचार और अध्ययन से संबंधित है ?
(A) हेलकोलॉजी
(B) हेप्टोलॉजी
(C) हेटेरोलॉजी
(D) जेरीऐट्रिक्स
ऑन्कोलॉजी (Oncology) किस बीमारी के उपचार से जुड़ा है ?
(A) अस्थि-सुषिरता
(B) मधुमेह
(C) वृक्क संबंधी विफलता
(D) कैंसर
नेफ्रोलॉजी (Nephrology) के साथ जुड़ा हुआ है ?
(A) जिगर
(B) फेफड़ा
(C) गुर्दा
(D) ग्रहणी
टॉक्सिकोलॉजी (Toxicology) किसका अध्ययन है ?
(A) इंसानी व्यवहार
(B) जहर
(C) भू-क्षरण
(D) चट्टान
किसने 'लाइक क्यूर्स लाइक' होमियोपैथिक सिद्धान्त प्रस्तुत किया था ?
(A) हिप्पोक्रेट्स
(B) सैमुएल हाइनेमैन
(C) सैमुएल कॉकबर्न
(D) जार्ज वितौल्कस
विषाणु में निम्नलिखित में से कौन सी एक विशेषता नहीं होती ?
(A) DNA या RNA की मौजूदगी
(B) परपोषी कोशिका के भीतर प्रजनन
(C) स्वभाव से पूरी तरह परजीवी
(D) कोशिका भित्ति की मौजूदगी
शरीर में लगी चोट की मरम्मत के लिए किस प्रकार के सेल विभाजन का प्रयोग किया जाता है ?
(A) केवल समसूत्रण
(B) केवल अर्धसूत्री विभाजन
(C) माइटोसिस और मियोसिस दोनों
(D) न समसूत्रण और न ही अर्धसूत्री विभाजन
दूध के दही के रूप में जमने का कारण है ?
(A) माइकोबैक्टीरियम
(B) स्टैफाइलोकोकस
(C) Lactobacillus
(D) यीस्ट
पक्षी विज्ञान (Ornithology) किसका अध्ययन है ?
(A) पक्षी
(B) मक्खी
(C) परुषकवची
(D) कीट
निम्नलिखित में से कौन सा नाइट्रोजन फिक्सिंग बैक्टीरिया है ?
(A) सालमोनेल्ला
(B) ई.कोली
(C) राइजोबियम
(D) स्यूडोमोनास
Get the Examsbook Prep App Today