प्रथम मानव हृदय का प्रत्यारोपण किस वर्ष किया गया था ?
(A) 1967
(B) 1959
(C) 1972
(D) 1955
किसका प्रयोग चिकित्सक रोगियों की जांच में करते हैं ?
(A) हाइग्रोस्कोप
(B) स्पेक्ट्रोस्कोप
(C) स्टेथोस्कोप
(D) स्ट्रोबोस्कोप
राइनोस्कोप की जाँच करने का एक उपकरण है ?
(A) नाक
(B) मस्तिष्क
(C) कान
(D) आँख
शरीर के आंतरिक अंगों का परीक्षण किस उपकरण द्वारा किया जाता है ?
(A) कार्डियोग्राम
(B) एण्डोस्कोप
(C) स्टेरियोस्कोप
(D) माइक्रोस्कोप
निम्नलिखित में से शरीर विज्ञान एवं चिकित्सा को वह कौन-सी शाखा है, जो पुरुषों के विशिष्ट रोगों एवं स्थितियों से संबंधित है ?
(A) एन्ड्रोलॉजी
(B) एस्टाकोलॉजी
(C) बायोइकोलॉजी
(D) डेस्मोलॉजी
मानव जाति की बेहतरी (सुधार) के लिए आनुवंशिक नियमों का अनुप्रयोग करने का संबंध किससे है ?
(A) यूफेनिक्स
(B) सुजननिकी
(C) सुजीवन विज्ञान
(D) ये सभी
लिखित दस्तावेज है जो एक मानव विज्ञानी संस्कृति का चित्रण दर्शाते अनुसंधान से तैयार करता है ?
(A) एथनोग्राफी
(B) कल्चरल रेलेटिविस्म
(C) एथनोसेंट्रिस्म
(D) एथनोबॉटनी
निम्नलिखित में से कौन सा मनुष्य का अध्ययन होता है ?
(A) आर्कियोजोलॉजी
(B) आर्कियोलॉजी
(C) एंथ्रोपोलॉजी
(D) एंड्रोलॉजी
'पीडियाट्रिक्स' निम्नलिखित में से किसके अध्ययन से संबंधित है ?
(A) अस्थि रोग
(B) हृदय रोग
(C) शिशु रोग
(D) नेत्र रोग
विज्ञान जिसमें पशु/मानव शारीरिक संरचना का विच्छेदन द्वारा सीखा जाता है ?
(A) हीमटोलॉजी
(B) ऑस्टियोलॉजी
(C) एनाटॉमी
(D) हेप्टोलॉजी
Get the Examsbook Prep App Today