Get Started

टुडे जीके करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 03 दिसंबर से 07 दिसंबर

3 years ago 4.7K Views
Q :  

Which famous footballer has won the Ballon d'Or award for the best footballer for a record seventh time?

(A) क्रिस्टियानो रोनाल्डो

(B) सुनील छेत्री

(C) नेमार पेरिस

(D) लियोनल मेसी

Correct Answer : D

Q :  

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने हाल ही में कौन से एक्सप्रेसवे के निर्माण का प्रस्ताव रखा है?

(A) गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे

(B) यमुना एक्सप्रेसवे

(C) मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे

(D) अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे

Correct Answer : A

Q :  

रासायनिक युद्ध के सभी पीड़ितों के लिए स्मरण दिवस (Day of Remembrance for all Victims of Chemical Warfare) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) 30 नवंबर

(B) मार्च 13

(C) 22 जुलाई

(D) 18 अगस्त

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन (IMF) की पहली महिला अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?

(A) अरुणिमा सिन्हा

(B) बछेंद्री पाल

(C) प्रेमलता अग्रवाल

(D) हर्षवंती बिष्ठ

Correct Answer : D

Q :  

नीति आयोग द्वारा जारी उद्घाटन राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक (MPI) में कौन सा राज्य सभी आयामों में भारत में सबसे गरीब राज्य के रूप में उभरा है?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) उत्तर प्रदेश

(C) बिहार

(D) पंजाब

Correct Answer : C

Q :  

किस राज्य सरकार ने हाल ही में विद्या दीवेना योजना (Vidya Deevena Scheme) के लिए 686 करोड़ रुपये जारी किए हैं?

(A) पंजाब

(B) आंध्र प्रदेश

(C) तमिलनाडु

(D) झारखंड

Correct Answer : B

Q :  

फॉर्च्यून इंडिया ने भारत की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची जारी की है, इस लिस्ट में प्रथम स्थान पर किसे जगह दी गयी है?

(A) किरण मजूमदार शॉ

(B) निर्मला सीतारमण

(C) अरुंधति भट्टाचार्य

(D) गीता गोपीनाथ

Correct Answer : B

Q :  

स्काईरूट एयरोस्पेस ने जिस भारत के पहले निजी तौर पर निर्मित क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन का परीक्षण किया है, उसका क्या नाम है?

(A) सतीश - 1

(B) सतीश धवन - A 1

(C) धवन - 1

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस प्रत्येक वर्ष _________ को मनाया जाता है।

(A) नवंबर के तीसरा रविवार

(B) 28 नवंबर

(C) नवंबर के चौथे रविवार

(D) 22 नवंबर

Correct Answer : C

Q :  

भारत के पहले निजी तौर पर विकसित पूरी तरह से क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन का नाम बताइए, जिसका स्काईरूट एयरोस्पेस, हैदराबाद द्वारा सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है।

(A) GISAT-1

(B) Dhawan-1

(C) Vikram-1

(D) Kalam-1

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today