भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन की पहली महिला अध्यक्ष निम्न में से कौन बन गयीं हैं?
(A) प्रेमलता अग्रवाल
(B) हर्षवंती बिष्ट
(C) बछेंद्री पाल
(D) संतोष यादव
भारत के कौन से स्पिनर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले एवं कपिल देव के बाद तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं?
(A) वाशिंगटन सुंदर
(B) श्रेयस गोपाल
(C) राहुल चाहर
(D) राहुल चाहर
ट्विटर के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
(A) पराग अग्रवाल
(B) राहुल सचदेवा
(C) मोहन अग्रवाल
(D) अनिल अग्निहोत्री
किस राज्य सरकार ने “मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना” में पाकिस्तान में करतारपुर साहिब और तमिलनाडु में वेलंकन्नी चर्च को जोड़ने की घोषणा की?
(A) पंजाब
(B) तमिलनाडु
(C) दिल्ली
(D) असम
दिल्ली सरकार ने प्रदेश की मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत मौजूदा 13 यात्रा मार्गों के अलावा दो और मार्गों - दिल्ली-वेलंकन्नी-दिल्ली और दिल्ली-करतारपुर साहिब-दिल्ली को शामिल करने का फैसला किया है.
सूडान देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में निम्न में से किसे चुना गया है?
(A) अब्देल फतह बुरहान
(B) जेफरी फेल्टमैन
(C) अयमान खालिद
(D) अब्दुल्ला हमदोक
सूडान ने अब्दुल्ला हमदोक को अपना नया प्रधान मंत्री नियुक्त किया है क्योंकि देश नागरिक शासन में तीन साल के संक्रमण की शुरुआत कर रहा है।
उनकी नियुक्ति तब हुई जब लेफ्टिनेंट जनरल अब्देल फत्ताह अब्देलरहमान बुरहान ने नई संप्रभु परिषद के नेता के रूप में शपथ ली। टी
नई संप्रभु परिषद ने ट्रांजिशनल मिलिट्री काउंसिल (टीएमसी) की जगह ली है, जिसने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के बाद इस्लामी शासक को उखाड़ फेंकने के बाद कार्यभार संभाला था।
इनमें से कौन चेक देश के नये प्रधानमंत्री नियुक्त हुए हैं?
(A) पेट्र फियाला
(B) मिलोस ज़मैंन
(C) पेट्र ज़मैंन
(D) इनमें से कोई नहीं
भारतीय नौसेना के नए प्रमुख के रूप में निम्न में से किसने कार्यभार संभाल लिया है?
(A) वाइस एडमिरल आर राजकुमार
(B) वाइस एडमिरल अधीर अरोड़ा
(C) वाइस एडमिरल आर हरि कुमार
(D) वाइस एडमिरल रवनीत सिंह
वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाने के लिए किस राज्य ने 'मोटर वाहन कराधान (संशोधन) विधेयक 2021' पारित किया है?
(A) महाराष्ट्र
(B) आंध्र प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) पंजाब
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस (National Pollution Control Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) मार्च 12
(B) 25 जुलाई
(C) 2 दिसंबर
(D) जनवरी 10
किस राज्य के पुलिस ने 'कॉल योर कॉप' मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) तमिलनाडु
(D) नागालैंड
नागालैंड पुलिस ने हाल ही में 'कॉल योर कॉप' मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जो राज्य के सभी नागरिकों और संकट में फंसे लोगों को एक क्लिक में पुलिस से संपर्क करने में सक्षम बनाएगा।
Get the Examsbook Prep App Today