Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कथन और पूर्वधारणा प्रश्न

4 years ago 16.7K Views
Q :  

निर्देश: - नीचे दिये गये प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएं है जिन्हे क्रमांक I और II दिये गये है कोई पूर्वधारणा यह बात होती है जिसे या तो मान लिया गया हो या वह स्वीकृत हो आपको दिये गये कथन और उसके नीचे दी गयी पूर्वधारणाओं पर विचार करने के बाद तय करना है कि कौन - सी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है । 

उत्तर दीजिए 

( a ) यदि केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है । 

( b ) यदि केवल पूर्वधारणा II  अन्तर्निहित है । 

( c ) या तो I  या तो II अन्तर्निहित है । 

( d ) यदि न तो I और न ही II अन्तर्निहित है । 

( e ) यदि दोनों I और II अन्तर्निहित है ।

कथन : 

इस साल व्यवहार दुकाने और विभागीय भण्डार पुरस्कार का प्रस्ताव कर रहे है और ग्राहक को आकर्षित करने के लिये खरीद पर छूट दे रहें हैं । 

पूर्वधाराणाएं : 

I. दुकानदार और विभागीय भण्डार ने बहुत सा धन कमा लिया है इसलिए अब वह ग्राहक के साथ बाँटने को शुरु किया । 

II. उनके पास बहुत सारा सामान उपलब्ध है लेकिन बिक्री नहीं हो रही है इसलिए उनके पास ग्राहक को खुश करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। 

(A) a

(B) b

(C) c

(D) d

(E) e

Correct Answer : B

Q :  

कथनः 

उसका कम्पनी के शेयर में हालियाँ निवेश करना एक जुआ है ।

 पूर्वधारणाएं : 

I. उसे निवेश पर हानि होना चाहिए । 

II. उसे निवेश पर लाभ होना चाहिए । 

(A) a

(B) b

(C) c

(D) d

(E) e

Correct Answer : C

Q :  

कथन: 

सरकार ने एक बेहतर राजकोषीय प्रबंधन के लिए चयन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में अपनी हिस्सेदारी का बड़ा हिस्सा विनिवेश करने का निर्णय लिया है । 

पूर्वधारणाएं : 

I. विनिवेश प्रक्रिया से बाहर उत्पन्न राशि उप राजकोषीय घाटे को कम कर सकते है । 

II. इस उपक्रम के शेयरों के लिए बाजार में काफी माँग होगी ।

(A) a

(B) b

(C) c

(D) d

(E) e

Correct Answer : A

Q :  

कथनः 

"निजी सम्पत्ति के अतिक्रमण पर मुकदमा चलाया जाएगा । जमीन के एक भुखण्ड का नोटिस 

पूर्वधारणाएं : 

I. राहगीर नोटिस पढ़ सकते है और अतिक्रमण नहीं कर सकता है ।

II. लोग अभियोजक पक्ष से डर रहे हैं । 

(A) a

(B) b

(C) c

(D) d

(E) e

Correct Answer : E

Q :  

कथन : 

अनजान कुत्तों पर हमारे कुत्ते नहीं भौकते है परन्तु उन्हें असली अतिथि और घुसपैठियों की पहचान करने में प्रशिक्षण प्राप्त होता है । 

पूर्वधारणाएं : 

I. भौकने वाले कुत्ते बहुत कम काटते है । 

II. हमारे कुत्ते घुसपैठियों के लिये खतरनाक हो सकते है । 

(A) a

(B) b

(C) c

(D) d

(E) e

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today