निर्देश: - नीचे दिये गये प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएं है जिन्हे क्रमांक I और II दिये गये है कोई पूर्वधारणा यह बात होती है जिसे या तो मान लिया गया हो या वह स्वीकृत हो आपको दिये गये कथन और उसके नीचे दी गयी पूर्वधारणाओं पर विचार करने के बाद तय करना है कि कौन - सी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है ।
उत्तर दीजिए
( a ) यदि केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है ।
( b ) यदि केवल पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है ।
( c ) या तो I या तो II अन्तर्निहित है ।
( d ) यदि न तो I और न ही II अन्तर्निहित है ।
( e ) यदि दोनों I और II अन्तर्निहित है ।
कथनः
ट्रेन के डिब्बे में चेतावनी ट्रेन को रोकने के लिए जंजीर खींचे । अनुचित प्रयोग करने पर ₹ 500 का जुर्माना है ।
पूर्वधारणाएं :
I. कुछ लोग अलार्म जंजीर का गलत इस्तेमाल करते है ।
II. कुछ निश्चित अवसर पर लोग चालवी ट्रेन को रोकना चाहते है ।
(A) a
(B) b
(C) c
(D) d
(E) e
कथनः
दोपहर का भोजन उपलब्ध करने के बाद से प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थी के स्कूल आने की उपस्थिति बढ़ रही है ।
पूर्वधारणाएं :
I. दोपहर का भोजन विद्यार्थी को स्कूल आने के लिए आकर्षित कर रहा है ।
II. वे विद्यार्थी जो अच्छा खाना खाने से वंचित है वे स्कूल में उपस्थित होगें ।
(A) a
(B) b
(C) c
(D) d
(E) e
कथन :
"यदि आप कोई भी विज्ञापन देना चाहते हो तो अखबार X को देना चाहिए "A, B से कहता है ।"
पूर्वधारणाएं :
I. B उसके उत्पाद को प्रचारित करना चाहता है ।
II. अखबार X का एक बड़ा प्रसार है ।
(A) a
(B) b
(C) c
(D) d
(E) e
कथनः
यदि वह बुद्धिमान है तब वह परीक्षा में पास हो जायेगा ।
पूर्वधारणाएं :
I. पास होने के लिए बुद्धिमान होना आवश्यक है ।
II. वह परीक्षा पास हो जायेगा ।
(A) a
(B) b
(C) c
(D) d
(E) e
कथनः
आज मुझे केवल एक विश्वकोश में गुलाबी सिर वाले बतख को देखकर खुद को संतुष्ट करना चाहिए।
पूर्वधारणाएं :
I. गुलाबी सिर वाली बत्तख अब विलुप्त के रुप में अच्छा कर रहे हैं ।
II. लोग विश्व कोष से राय उन वस्तुओं की लेते है जो अब अस्तित्व में नहीं है ।
(A) a
(B) b
(C) c
(D) d
(E) e
Get the Examsbook Prep App Today