Get Started

ssc stenographer question and answer

2 years ago 11.7K द्रश्य
SSC Stenographer Question and AnswerSSC Stenographer Question and Answer
Q :  

A, B तथा C एक काम को क्रमशः 10,12,तथा 15 दिनों में पूरा कर सकते है। उन्होंने एक साथ काम करना आरंभ किया। A काम खत्म होने के 5 दिन पहले काम छोड़ देता है। A के काम छोड़ने के 2 दिन बाद B भी काम छोड़ देता है, तो काम कितने दिनो में खत्म होगा? 

(A) 4 days

(B) 5 days

(C) 7 days

(D) 8 days

Correct Answer : C

Q :  

कुछ दोस्तों ने पिकनिक पर जाकर खादय पदार्थ पर 108 रूपये खर्च करने की योजना बनायी। उनमें से तीन पिकनीक पर पहुँचे ही नहीं। फलस्वरूप शेष दोस्तो में से प्रत्येक को अपने हिस्से से 3 रूपये अतिरिक्त देने पड़े ।तब उस पिकनीक में शामिल दोस्तों की संख्या कितनी थी। 

(A) 15

(B) 12

(C) 9

(D) 6

Correct Answer : C

Q :  

दो संख्याओं का अनुपात 4ः5 हैं, तथा उनका ल.स. 120 है, तो संख्याएँ ज्ञात करें 

(A) 30, 40

(B) 40, 32

(C) 24, 30

(D) 36, 20

Correct Answer : C

Q :  

दो धनराशि 4ः3 के अनुपात में हैं। दोनों धनराशियों को क्रमशः 5 प्रतिशत तथा 10 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज पर 2 वर्षों के अन्त में उनके ब्याजों में 1540 रूपये का अंतर है। 10 प्रतिशत पर दी गयी धनराशि बताइये? 

(A) Rs 16000

(B) Rs 21000

(C) Rs 15000

(D) Rs 28000

Correct Answer : B

Q :  

(A) 17

(B) 16

(C) 1

(D) 2

Correct Answer : C

Q :  

 लुप्त संख्या ज्ञात करें?

(A) 160

(B) 25

(C) 32

(D) 52

Correct Answer : D

Q :  

विकास ने एक तस्वीर दिखाई और कहा: "वह मेरे दादा के इकलौते बेटे की बेटी है।" फोटो में लड़की के साथ विकास का क्या संबंध है?

(A) पिता

(B) भाई

(C) बहन

(D) मां

Correct Answer : B

Q :  

A, B की बेटी है; B, C की मां है, C का भाई है। D का A से क्या संबंध है?

(A) पिता

(B) दादा

(C) भाई

(D) बेटा

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित प्रश्न के लिए उपयुक्त विकल्पों का चयन करें

FILM:  ADGH :: MILK:?

(A) ADGF

(B) HDGE

(C) HDGF

(D) HEGF

Correct Answer : C

Q :  

इन सवालों के कुछ जोड़े, समूह और संख्या जिनमें से दिया जाता है में सभी को छोड़कर एक कुछ तरीके से मिलते-जुलते हैं, जबकि एक अलग है।

प्रत्येक निम्न प्रश्नों में विषम संख्या युग्म समूह चुनें:

(A) 361

(B) 484

(C) 566

(D) 529

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें