Get Started

ssc stenographer question and answer

2 years ago 11.4K द्रश्य
SSC Stenographer Question and AnswerSSC Stenographer Question and Answer
Q :  5 मेजों और 6 कुर्सियों की कीमत 2,500 रूपये है और 3 मेंजों और 2 कुर्सियों की कीमत 1,300 रूपये है। एक मेज और एक कुर्सी की कुल मिलाकर क्या कीमत है?

(A) Rs 845

(B) Rs 475

(C) Rs 755

(D) Rs 635

Correct Answer : B

Q :  एक संख्या का 40 प्रतिशत एक अन्य संख्या के तीन-चौथाई के समान है। पहली संख्या और दूसरी संख्या के बीच क्रमशः अनुपात है?

(A) 15:16

(B) 15:8

(C) 9:15

(D) 8:17

Correct Answer : B

Q :  यदि A:B=3:4, B:C=8:9 और C:D=15:16 है तो A:D बताइएं।

(A) 5:8

(B) 5:7

(C) 15:32

(D) 20:44

Correct Answer : A

Q :  एक बक्से में 300 रूपये है जो 1रूपये, 50 पैसे तथा 25 पैसे के सिक्कों में है एवं उनका अनुपात 2ः4ः8 है। 25 पैसे वाले सिक्कों की संख्या बताइए।

(A) 300

(B) 200

(C) 400

(D) 100

Correct Answer : C

Q :  यदि 2A=3B=4C, है तो A:B:C होगा-

(A) 2:3:4

(B) 4:3:2

(C) 6:4:3

(D) 3:4:6

Correct Answer : C

Q :  एक बस A से B की ओर 6 बजे सुबह से 60 किमी/घंटा की गति से चलना प्रारम्भ की तथा दूसरी बस B से A की ओर 50 किमी/घंटा की गति से 8 बजे सुबह से चलना शुरू की। यदि A से B तक की दूरी 450 किमी. हैं तो दोनों ही बसें एक -दूसरे से कितने बजे मिलेगी-

(A) 9 बजे सुबह

(B) 10 बजे सुबह

(C) 11 बजे सुबह

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  270 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी 10 किमी/घंटा की चाल से चल रही हैं। विपरीत दिशा से 80 किमी/घंटा की चाल से आ रही है एक दूसरी को 20 सैकण्ड में पार कर जाती है। दूसरी गाड़ी की लम्बाई क्या है?

(A) 240 मीटर

(B) 320 मीटर

(C) 260 मीटर

(D) 230 मीटर

Correct Answer : D

Q :  260 मीटर लम्बी एक ट्रेन 120 मीटर लम्बी एक दीवार को 19 सैंकण्ड में पार करती है तो ट्रेन की चाल किमी/ प्रति घंटा में क्या होगी?

(A) 27

(B) 49

(C) 72

(D) 70

Correct Answer : C

Q :  

5 अंको की छोटी से छोटी संख्या ज्ञात करे जो 476 से विभाजित हो।

(A) 47600

(B) 10000

(C) 10476

(D) 10472

Correct Answer : D

Q :  

कितने प्रकार से एक समिति तीन अलग-अलग बैठकों के लिए तीन स्पीकरों को शेड्यूल कर सकती है यदि वे सभी 5 संभावित तारीखों पर उपलब्ध हैं-

(A) 10

(B) 36

(C) 60

(D) 120

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें