. कौन सा सुमेलित नहीं है ?
स्थानान्तरण राज्य
कृषि का नाम
(A) पोण्डू -ओडिशा
(B) माशा -हिमाचल प्रदेश
(C) पोनम -केरल
(D) झूम -असम
सूची -1 को सूची- II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए :
सूची- I सूची- II
( भारत में संरक्षित क्षेत्र ) ( संख्या , वर्ष 2018 में )
A. सामुदायिक रिजर्व (i) 103
B. कन्जर्वेशन रिजर्व (ii) 46
C. राष्ट्रीय पार्क (iii) 544
D. वन्य जीव अभयारण्य (iv) 76
कूट :
(A) ( ii ) (iv ) (i) (iii)
(B) (iii ) ( ii ) (i) (iv)
(C) (iv) (iii) (ii) (i)
(D) (iii ) (ii) (iv) (i)
भारतीय संविधान सभा के सम्बन्ध में निम्नांकित में से कौन से कथन सही हैं ?
(A) यह वयस्क मताधिकार पर आधारित नहीं थी ।
(B) यह प्रत्यक्ष निर्वाचन का परिणाम थी ।
(C) यह बहुदलीय संरचना नहीं थी ।
(D) यह कई समितियों के माध्यम से कार्यरत थी ।
सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए
कूट :
(A) (A) और (D)
(B) (A) और (B)
(C) (B) और (C)
(D) ( A ) , ( B ) , ( C ) और ( D )
निम्नांकित में कौन स्वर्णसिंह समिति ( 1976 ) के सदस्य रहे हैं ?
( A ) ए . आर . अन्तुले
( B ) एस.एस. रे
( C ) हरिदेव जोशी
( D ) सी . एम . स्टीफन
सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए
कूट :
(A) ( A ) , ( B ) , ( C ) और ( D )
(B) ( A ) , ( B ) और ( C )
(C) ( A ) , ( B ) और ( D )
(D) ( B ) , ( C ) और ( D )
निम्नांकित में से कौन सी भारतीय संसद की वित्तीय समितियाँ हैं ?
(A ) प्राक्कलन समिति
( B ) लोक लेखा समिति
( C ) लोक उपक्रम समिति
( D ) संसद सदस्यों के वेतन तथा भत्तों संबंधी संयुक्त समिति
सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए :
कूट :
(A) ( A ) , ( C ) और ( D )
(B) ( A ) , ( B ) और ( D )
(C) ( A ) , ( B ) और ( C )
(D) ( B ) , ( C ) और ( D )
भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक को उसके पद से हटाए जाने की प्रक्रिया निम्नांकित में से किसके समान है?
(A) लोकसभा अध्यक्ष
(B) भारत का महान्यायवादी
(C) उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश
(D) संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष
निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
राजवंश राजधानी
A. शुंग i. महोबा
B. सातवाहन ii . बनवासी
C. कदम्ब iii . पैठन
D. चन्देल iv . पाटलीपुत्र
सही कूट का चयन कीजिए :
A B C D
(A) iv iii ii i
(B) iv ii iii i
(C) i iv ii iii
(D) i iii iii iv
गतिमान आवेश उत्पन्न करता है-
(A) केवल विद्युत क्षेत्र
(B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र
(C) चुम्बकीय क्षेत्र तथा विद्युत क्षेत्र दोनों
(D) इनमे कोई नहीं
डायनामाइट ' का आविष्कार किसने किया था
(A) अल्फ्रेड नोबेल ने
(B) थॉमस अल्वा एडिसन
(C) गैलीलियो गैलिली
(D) चार्ल्स डार्विन
पौधे के किस भाग से हल्दी प्राप्त होती है -
(A) तना से
(B) जड़ से
(C) फूलों से
(D) इनमे से कोई नहीं
Get the Examsbook Prep App Today