भारतीय संविधान के तहत मौलिक कर्तव्यों को किस अनुच्छेद के तहत रखा गया है?
(A) अनुच्छेद 51A
(B) अनुच्छेद 52
(C) अनुच्छेद 51
(D) अनुच्छेद 50
निम्नलिखित में से किस भारतीय संविधान के तहत अनुच्छेद 21-ए रखा गया था?
(A) 73वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1993
(B) 86वां संविधान संशोधन अधिनियम, 2002
(C) 42वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1976
(D) 44वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1978
भारत के संविधान में निम्नलिखित में से किसकी स्थापना हेतु उसका उल्लेख नहीं किया गया है?
(A) नीति आयोग
(B) संघ लोक सेवा आयोग
(C) वित्त आयोग
(D) चुनाव आयोग
भूकंप के दौरान, लहरों के ऊपरी भाग का वेग, घनत्व में वृद्धि के साथ-साथ _________ जो इससे गुजरे वाली वस्तु को आगे बढाएगी|
(A) नहीं बदलेगी
(B) शुरुवात में बढेगी और फिर घटेगा
(C) बढेगा
(D) घटेगा
निम्नलिखित में से किस स्थल से शासक मिनेण्डर के सोलह सिक्के प्राप्त हुए हैं ?
(A) बैराठ
(B) नगरी
(C) रैढ़
(D) नगर
निम्नलिखित में से कौन सा शासक गुर्जर - प्रतिहार राजवंश से संबंधित नहीं है ?
(A) नागभट्ट- II
(B) महेन्द्रपाल - I
(C) देवपाल
(D) भरभट्ट – I
सूची 1 को सूची- II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए :
सूची- I सूची- II
(पर्वत शिखर) (स्थिति / देश)
A अल्बरूस (i)न्यूजीलैण्ड
B किलीमंजारो (ii) संयुक्त राज्य अमेरिका
C. माउन्ट कुक (iii) तंजानिया
D. मैकिन्ले (iv) रूस
कूट :
A B C D
(A) (iii) (iv) (ii) (i)
(B) (iv) (ii) (iii) (i)
(C) (iv) (iii) (i) (ii)
(D) (iii) (i) (iv) (ii)
कौन सा सुमेलित नहीं है ?
औद्योगिक प्रदेश देश
(A) रूर - जर्मनी
(B) दक्षिणी न्यू इंग्लैण्ड -यूनाइटेड किंगडम
(C) पो घाटी -इटली
(D) कांटों मैदान -जापान
निम्नलिखित में से कौन सी पर्वतीय चोटी पूर्वी घाट में अवस्थित नहीं है ?
(A) गली कौंडा
(B) सलहेर
(C) सिंकराम गट्टा
(D) मादुगुला कौंडा
सूची -1 को सूची- II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए कूट के अनुसार सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची -1 सूची- II
(नहर) (जोड़ती हैं)
A. कील (i) भूमध्यसागर व लाल सागर को
B. सू (ii) एल्ब ज्वारनदमुख (एस्चुयरी) व बाल्टिक सागर को
C. पनामा (iii) अटलान्टिक महासागर व प्रशान्त महासागर को
D. स्वेज (iv) सुपीरियर झील व ह्यूरान झील को
कूट :
A B C D
(A) ( ii ) ( iv ) ( iii ) ( i )
(B) ( i ) ( ii ) ( iii ) ( iv )
(C) ( iv ) ( iii ) ( ii ) (I)
(D) ( iii ) ( ii ) ( i ) (iv)
Get the Examsbook Prep App Today