सामान्य ज्ञान वह सेक्शन है जिसमें उम्मीदवार को कम समय में ज्यादा से ज्यादा सलेक्टिव जीके प्रश्नों को हल करने में आसानी होती है और इस प्रकार छात्र सलेक्टिव जनरल नॉलेज प्रश्न-उत्तर में पूरे अंक प्राप्त कर सकते हैं। यहां, हम आपको उन सलेक्टिव जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं जिससे की छात्र इन सभी सलेक्टिव जीके प्रश्नोत्तरी को दैनिक रूप से अभ्यास करके अपनी बौद्धिक क्षमता में वृद्धि देख सकते हैं, इसके अलावा इस ब्लॉग में दिये गये सलेक्टिव सामान्य ज्ञान प्रश्न आपको यूपीएससी, एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये मजबूती प्रदान करेंगे।
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।
Q : किस काल की लिपि को चित्राकार लिपि कहा जाता है ?
(A) सिन्धु काल
(B) वैदिक काल
(C) गुप्त काल
(D) मौर्य काल
पंजाबी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?
(A) देवनागरी
(B) सिन्धी
(C) गुरुमुखी
(D) इनमें से कोई नहीं
किसने कहा ' मध्य रात्रि के टकोर पर, जब संसार सोता है भारत अपने जीवन व स्वतंत्रता के लिए जाग उठेगा ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) भगत सिंह
(D) राजेन्द्र प्रसाद
भारत की तीसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है ?
(A) तेलुगू
(B) बांग्ला
(C) मराठी
(D) तमिल
बौद्ध ग्रन्थ 'ललित विस्तार' में कितनी लिपियों का उल्लेख है ?
(A) 19
(B) 27
(C) 64
(D) 89
निम्नलिखित रोगों में से एक जो पानी के प्रदुषण की वजह से नहीं है ?
(A) हैज़ा
(B) हेपेटाइटिस
(C) टायफायड़
(D) पीलिया
Get the Examsbook Prep App Today