BCG का टीका नवजात शिशु को कितने दिन के भीतर लगाना चाहिए?
(A) माह
(B) 48 दिन
(C) जन्म के तुरन्त बाद
(D) सात दिन
कत्था बनाने हेतु किस पेड़ की लकड़ी का प्रयोग होता है ?
(A) साल
(B) साजा
(C) बबूल
(D) खैर
पृथ्वी की आयु का मापन निम्न में से किस विधि द्वारा किया जाता है ?
(A) कार्बन–डेटिंग विधि द्वारा
(B) यूरेनियम विधि द्वारा
(C) जैव–घड़ी विधि द्वारा
(D) जैव–तकनीक विधि द्वारा
”दलाल स्ट्रीट” कहाँ स्थित है?
(A) दिल्ली
(B) न्यूयार्क
(C) मुम्बई
(D) लंदन
उत्तर-दक्षिण व पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर सुपर हाईवे का मिलन किस शहर में होता है ?
(A) नागपुर
(B) हैदराबाद
(C) दिल्ली
(D) झाँसी
”जवाहर सागर” बाँध किस नदी पर स्थित है?
(A) कृष्णा नदी
(B) लूनी नदी
(C) बनास नदी
(D) चम्बल नदी
Get the Examsbook Prep App Today