Get Started

महत्तवपूर्ण जीके प्रश्नोत्तरी

4 years ago 355.3K Views

General Knowledge in Hindi for Competitive Exams

Q.81  कौनसा तत्व स्वतन्त्र अवश्था में पाया जाता है?  
(A) सल्फर

(B) सोडियम

(C) हीलियम

(D) बेरेलियम

Ans .  A

Q.82 भारत के उपग्रह प्रक्षेपण स्टेशन कौनसे शहर में स्थित है

(A) श्री हरिकोटा

(B) कोटा 

(C) नागौर 

(D) पुणे 

Ans . A 

Q.83 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संत्र 1818 की अध्यक्षता करने ब्रिटिश के कौनसे व्यक्ति आयेथे

(A) जार्ज युले

(B) लार्ड डार्विन 

(C) टॉम 

(D) जार्ज डॉन 

Ans . A 

Q.84 सावर्जनिक खर्चो पर नियंत्रण संसद नियंत्रक तथा किसके माध्यम से करती है

(A) महालेखा परीक्षक

(B) लेखाकार 

(C) आयकर 

(D) प्रशासनिक अधिकारी 

Ans . A 

Q.85 एक एक्सेल वर्कशीट में कॉलमों की संख्या अधिक से अधिक कितनी हो सकती है

(A) 256

(B) 156

(C) 208

(D) 112

Ans . A 

Q.86 पृथ्वी के सबसे निकट तारा कौनसाहै

(A) शनि 

(B) शुक्र 

(C) सूर्य

(D) यम

Ans . C 

Q.87 यूरेनियम कार्पोरेशन ऑफ़ इंडिया कहाँ स्थितहै

(A) जादूगोड़ा

(B) कानपुर 

(C) पुणे 

(D) सिक्किम 

Ans . A 

Q.88 भारत का पहला परमाणु रिएक्टरहै

(A) उर्वशी 

(B) अप्सरा

(C) मेनका 

(D) कण्व 

Ans . B 

Q.89 नौजवान भारत सभा के संस्थापक कौन थे

(A) चंद्र शेखर आजाद 

(B) राजगुरु 

(C) भगत सिंह

(D) दादा भाई नारौजी 

Ans . C 

Q.90 राज्यपाल को शपथ राज्य के उच्च न्यायालय का कौन व्यक्ति दिलाता है

(A) मुख्यमंत्री 

(B) राष्ट्रपति 

(C) मुख्य न्यायाधीश

(D) प्रधानमन्त्री 

Ans . A 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today