Q.91 भारत के राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल कितनाहै
(A) 312,239 km²
(B) 32,239 km²
(C) 332,239 km²
(D) 342,239 km²
92.हर्षवर्धन अपनी धार्मिक सभा कहाँ किया करता था?
(A) मथुरामें
(B) प्रयागमें
(C) वाराणसीमें
(D) ताम्रलिप्तिमें
93. एक महान रोमानी नाटक कान्द्म्बरी का लेखक कौन था ?
(A) बाणभट्ट
(B) हर्षवर्धन
(C) भास्करवर्धन
(D) बिन्दुसार
94.निम्न में से किसकी रचना हर्षवर्धन ने नहीं की थी?
(A) हर्षचरित
(B) रत्नावली
(C) प्रियदर्शिका
(D) नागानद
95. हर्ष द्वारा ओजित कन्नौज सभा किसकेसम्मान में की गई थी?
(A) फा-हियान
(B) इत्सिंग
(C) हुऐनत्सांग
(D) मेगस्थनीज
96. वायुमण्डलीय दाब मापने का पैमाना है-
(A) बैरोमीटर
(B) मिलीमीटर
(C) वोल्टमीटर
(D) डेकामीटर
97. अमीबा में कुल कितने शैल (कोशिका) होते है?
(A)एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
98. नागालैंड भारत का विधिवत राज्य कब बना?
(A) 1963 ई.
(B) 1964
(C) 1965
(D) 1966
99. उत्तरपूर्व सीमान्त रेलवे में सबसे बड़ा रेलवे स्टेसन है-
(A) मालीगांव
(B) जलगाँव
(C) फुलेरा
(D) मालाखेडा
100. मुख्यमन्त्री की नियुक्ति कौन करता है?
(A) राज्यपाल
(B) राष्ट्रपति
(C) मुख्यन्यायाधीश
(D) प्रधानमंत्री
Get the Examsbook Prep App Today