निम्न में से कौन अधातु है ?
(A) कोबाल्ट
(B) हाइड्रोजन
(C) लोहा
(D) सोना
एलुमिना का विद्युत अपघटन करने पर एनोड पर कौन सी गैस जमा होती है ?
(A) हाइड्रोजन गैस
(B) नाइट्रोजन गैस
(C) कार्बन डाईऑक्साइड गैस
(D) आँक्सीजन गैस
कौन-सी धातु है जो अधिक ताप पर भी ऑक्सीजन से अभिक्रिया नहीं करती है ?
(A) लोहा
(B) सोना
(C) पोटाशियम
(D) ऐलुमिनियम
एक धातु के टुकड़े से पतले तार खींचें जा सकते हैं । यह धातु के किस गुणधर्म के लिए उत्तरदायी है ?
(A) तन्यता
(B) कठोरता
(C) आघातवर्ध्यता
(D) चालकता
धातु के बरतन में खाना बनाया जाता है, क्योंकि यह ऊष्मा का -
(A) सुचालक है
(B) अर्द्धचालक है
(C) कुचालक है
(D) चालक और सुचालक दोनों है
आयनिक यौगिक के गलनांक एवं क्वथनांक -
(A) निम्न होते हैं
(B) उच्च होते हैं
(C) सामान्य होते हैं
(D) सभी कथन सत्य है
Get the Examsbook Prep App Today