Get Started

सलेक्टिव रसायन विज्ञान जीके प्रश्न एवं उत्तर

3 years ago 5.1K Views
Q :  

निम्न में से कौन अधातु है ?

(A) कोबाल्ट

(B) हाइड्रोजन

(C) लोहा

(D) सोना

Correct Answer : B

Q :  

एलुमिना का विद्युत अपघटन करने पर एनोड पर कौन सी गैस जमा होती है ?

(A) हाइड्रोजन गैस

(B) नाइट्रोजन गैस

(C) कार्बन डाईऑक्साइड गैस

(D) आँक्सीजन गैस

Correct Answer : D

Q :  

कौन-सी धातु है जो अधिक ताप पर भी ऑक्सीजन से अभिक्रिया नहीं करती है ?

(A) लोहा

(B) सोना

(C) पोटाशियम

(D) ऐलुमिनियम

Correct Answer : B

Q :  

एक धातु के टुकड़े से पतले तार खींचें जा सकते हैं । यह धातु के किस गुणधर्म के लिए उत्तरदायी है ?

(A) तन्यता

(B) कठोरता

(C) आघातवर्ध्यता

(D) चालकता

Correct Answer : A
Explanation :
धातु का वह गुण जिसके द्वारा उसे खींचकर तार बनाया जा सकता है, तन्यता कहलाता है।



Q :  

धातु के बरतन में खाना बनाया जाता है, क्योंकि यह ऊष्मा का -

(A) सुचालक है

(B) अर्द्धचालक है

(C) कुचालक है

(D) चालक और सुचालक दोनों है

Correct Answer : A

Q :  

आयनिक यौगिक के गलनांक एवं क्वथनांक -

(A) निम्न होते हैं

(B) उच्च होते हैं

(C) सामान्य होते हैं

(D) सभी कथन सत्य है

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today