अगर किसी मिश्रधातु में एक धातु पारद है तो इसे क्या कहते हैं ?
(A) पारद मिश्रधातु
(B) आयरन मिश्रधातु
(C) अमलगम
(D) जिंक मिश्रधातु
निम्न में कौन सा गुण कार्बनिक यौगिकों में प्रायः नहीं होता है ?
(A) जल में विलयेता
(B) निम्न द्रवणांक
(C) ज्वलनशीलता
(D) सभी
सोडियम, लीथियम, कैल्सियम और निकेल में से किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है ?
(A) सोडियम
(B) लीथियम
(C) कैल्सियम
(D) सभी
सिल्वर तथा कॉपर ऊष्मा के ?
(A) सबसे अच्छे चालक हैं
(B) कम चालक हैं
(C) अचालक हैं
(D) सबसे अच्छे कुचालक है
निम्न में से किस धातु को किरोसिन में डुबा कर रखते हैं ?
(A) सोडियम
(B) मैग्नेशियम
(C) जिंक
(D) सभी
निम्न में कौन-सी धातु तार के रूप में उपलब्ध है ?
(A) कैल्सियम
(B) मैग्नेशियम
(C) कॉपर
(D) लेड
Get the Examsbook Prep App Today