Q 57. A किसी वस्तु को 15 प्रतिशत लाभ पर B को बेचता है. B इसे 10% हानि पर C को बेचता है. यदि C ने इसके लिए रु 517.50 का भुगतान किया हो, तो A ने इसे कितने रूपये में ख़रीदा?
(A) 500 रु
(B) 750 रु
(C) 1000 रु
(D) 1250 रु
Q 58. एक वस्तु को रु 996 में बेचने पर प्राप्त लाभ तथा उस वस्तु को रु 894 में बचने से हुई हानि दोनों समान है. उस वस्तु का क्रय मूल्य कितना है ?
(A) 935 रु
(B) 905 रु
(C) 945 रु
(D) 975 रु
Q 59. एक वस्तु को किसी निर्धारित मूल्य पर बेच जाता है. उस मूल्य के
(A) 20%
(B) 30%
(C) 35%
(D) 40%
Q 60. किसी वस्तु के क्रय-विक्रय तथा विक्रय-मूल्य का अनुपात 20:21 है. उसे पर लाभ प्रतिशत कितना है ?
(A) 5.5%
(B) 6%
(C) 5%
(D) 6.25%
Q 61. एक व्यक्ति ने रु 8500 साधारण ब्याज पर 9% वार्षिक दर से उधार लिए
(A) रु 10412.50
(B) रु 11412.50
(C) रु 12412.50
(D) रु 13412.50
Q 62. X तथा Y को दो सामान राशियाँ 7.5% वार्षिक दर से क्रमश: 4 वर्ष तथा 5 वर्ष के लिए उधार दी गई. यदि इनके द्वारा दिए गये ब्याज में रु 150 का अंतर हो, तो प्रत्येक दी गई राशी कितनी है ?
(A) रु 500
(B) रु 1000
(C) रु 2000
(D) रु 3000
Q 63. एक राशी का साधारण ब्याज की किसी दर पर 2 वर्ष के लिए निवेश किया गया. यदि यह निवेश 3% अधिक ब्याज की दर पर किया जाता, तो रु 72 अधिक मिलते. यह राशी कितनी है?
(A) रु 1200
(B) रु 1500
(C) रु 1600
(D) रु 1800
आप हिंदी में रीजनिंग प्रश्न और उत्तर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर मुझसे कुछ भी पूछ सकते हैं। हिंदी में अधिक अभ्यास, रीजनिंग प्रश्न और उत्तर के लिए अगले पेज पर जाएं।
Get the Examsbook Prep App Today