Q 64. किशी धनराशी पर 8% वार्षिक दर से 6 वर्ष में उचित साधारण ब्याज रु 1200 है. इस मूलधन से तिगुनी राशी पर 10% वार्षिक दर से 2 वर्ष के अन्त में साधारण ब्याज कितना होगा?
(A) रु 3750
(B) रु 1250
(C) रु 3650
(D) रु 1950
(E) इनमे से कोई नहीं
Q 65. समिता ने 6% वार्षिक दर से साधारण ब्याज पर कोई ऋण लिया. यह दर प्रति वर्ष 1.5% वार्षिक दर से बढती है| तीन वर्ष की समाप्ति पर वह रु 8190 ब्याज के रूप में देती है| यह ऋण-राशी कितनी है ?
(A) रु 3600
(B) रु 35400
(C) रु 36800
(D) निर्धारित नहीं की जा सकती है
(E) इनमे से कोई नहीं
Q 66. P, Q का भाई है| R, Q की माँ है| S, R का पिता है| T, S की माँ है| बताए की P का T के साथ क्या रिश्ता है?
(A) पोती
(B) पडपोता
(C) पोता
(D) दादी
Q 67. A ने B से कहा, “C मेरे पिता का भतीजा है | D मेरे चाचा की संतान है परन्तु वह C का भाई नहीं है” बताए D का C से क्या सम्बन्ध है?
(A) माता
(B) बहिन
(C) भाई
(D) पिता
Q 68. B और C का भाई A है| ‘C’ की माँ D है| A के पिता E है तो निमिन्लिखित में से कौनसा निश्चित रूप से सही नहीं होगा?
(A) E का पुत्र B है
(B) B का पिता E है
(C) D का पति E है
(D) D का पुत्र A है
Q 69. एक औरत का परिचय देते हुए पुरुष ने कहा “इनकी माँ के पति की बहन मेरी मौसी है” उस औरत का व्यक्ति से क्या सम्बन्ध है?
(A) चाची
(B) माँ
(C) चचेरी
(D) ममेरी
Q 70. एक औरत का परिचय देते हए एक व्यक्ति ने कहा, “ मेरे पुत्र की दादी की इकलोती बहु की सास की समधिन है|” वह व्यक्ति उस औरत से कैसे सम्बंधित है?
(A) पुत्र
(B) दामाद
(C) भाई
(D) पति
आप हिंदी में रीजनिंग प्रश्न और उत्तर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर मुझसे कुछ भी पूछ सकते हैं। हिंदी में अधिक अभ्यास, रीजनिंग प्रश्न और उत्तर के लिए अगले पेज पर जाएं।
Get the Examsbook Prep App Today