राजस्थान लोकायुक्त और उपलोकायुक्त अधिनियम को राष्ट्रपति की स्वीकृति कब प्राप्त हुई?
(A) 1983
(B) 1977
(C) 1973
(D) 1985
1. वर्ष 1973 में राजस्थान लोकायुक्त तथा उप लोकायुक्त अध्यादेश पारित हुआ, जो 3 फरवरी, 1973 से राजस्थान में प्रभावी हुआ।
2. इसे 26 मार्च, 1973 को महामहिम राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हो गई और तब से यह अधिनियम के रूप में प्रदेश में प्रभावी है।
बलवंत राय मेहता समिति का संबंध है -
(A) राज्य प्रशासन
(B) राजस्व सुधार
(C) केन्द्र राज्य संबंध
(D) स्थानीय स्वशासन
1. पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार की एक शाखा है जो राज्यों में विकेंद्रीकरण और स्थानीय शासन की चल रही प्रक्रिया की देखभाल करती है।
2. पंचायती राज व्यवस्था ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है। जिस तरह से नगरपालिकाओं तथा उपनगरपालिकाओं के द्वारा शहरी क्षेत्रों का स्वशासन चलता है, उसी प्रकार पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का स्वशासन चलता है।
3. पंचायती राज संस्थाएँ तीन स्तरहैं।
(1) ग्राम के स्तर : ग्राम पंचायत
(2) ब्लॉक स्तर : पंचायत समिति
(3) जिला स्तर : जिला परिषद
निम्न में से कौनसे विधानसभा चुनाव में राजस्थान विधानसभा के सदस्यों की संख्या 184 से बढ़ाकर 200 कर दी गई थी?
(A) दूसरे विधानसभा चुनाव में
(B) चौथे विधानसभा चुनाव में
(C) छठे विधानसभा चुनाव में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
1. राजस्थान में पहला विधानसभा चुनाव साल 1952 में हुआ था। इस दौरान गठित हुई विधानसभा का कार्यकाल 1952 तक चला थी।
2. पहली विधानसभा में सदस्यों की संख्या 160 थी। साल 1956 में जब राजस्थान राज्य में अजमेर का विलय हुआ तो सदस्यों की संख्या बढ़ाकर 190 कर दी गई।
3. दूसरी विधानसभा (1957-62) में सदस्यों की संख्या थी। जबकि चौथी विधानसभा (1967-72) में 184 सदस्य थे।
4. छठी (1977-80) विधान सभा के बाद से सदस्यों की संख्या 200 हो गई।
राजस्थान में किस वर्ष जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डी.आर.डी.ए.) का विलय जिला परिषद् में किया गया है?
(A) 2003
(B) 2008
(C) 2005
(D) 2001
निम्न में से किस मुख्यमंत्री को डीग गोलीकांड के बाद इस्तीफ देना पड़ा और उन्होंने कब इस्तीफा दिया?
(A) शिव चरण माथुर - 23 फरवरी, 1985
(B) जगन्नाथ पहाड़िया - 13 जुलाई, 1981
(C) हरिदेव जोशी - 20 जनवरी, 1988
(D) मोहन लाल सुखाड़िया - 16 फरवरी, 1980
अनुसूचित क्षेत्र विस्तार अधिनियम 1996 का संबंध है-
(A) शिक्षा
(B) पंचायत राज सशक्तीकरण
(C) सांस्कृतिक विकास
(D) आरक्षण क्षेत्र में विस्तार
कथनों को ध्यानपूर्वक पाढ़ए-
I. राज्यपाल यह घोषित करेगा कि वह विधेयक को राष्ट्रपति के विचार के लिए आरक्षित रखता है। ( अनुच्छेद 200 )
II . राष्ट्रपति, राज्यपाल को यह निर्देश दे सकेगा कि वह विधेयक को सदन को लौटा दे। ( अनुच्छेद -201 )
निम्न में से कौन सा विकल्प सही है?
(A) केवल कथन I सही है
(B) केवल कथन II सही है
(C) I एवं II दोनों कथन सही हैं
(D) I एवं II दोनों कथन गलत हैं
भारत सरकार द्वारा सामुदायिक विकास योजना की शुरुआत की गई?
(A) 6 अक्टुम्बर 1953
(B) 2 अक्टुम्बर 1953
(C) 2 अक्टुम्बर 1954
(D) 6 अक्टुम्बर 1954
संविधान के अनुच्छेद 164 (1) के अनुसार , राजस्थान का मुख्यमंत्री होता है।
(A) निर्वाचित
(B) चयनित
(C) मनोनीत
(D) नियुक्त
2 अक्टुम्बर 1959 को भारत में पंचायती राज का शुभारम्भ निम्नलिखित में से कहा पर किया गया?
(A) नागौर-राजस्थान
(B) राजमुंदरी-आंध्रप्रदेश
(C) जूनागढ़ - हिमाचल
(D) बीकानेर -राजस्थान
1. मूल संविधान में 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा भाग-9 के अंतर्गत पंचायती राज से संबंधित उपबंधों की चर्चा (अनुच्छेद 243) की गई है । भाग-9 में ‘पंचायतें’ नामक शीर्षक के तहत अनुच्छेद 243-243ण (243-243O) तक पंचायती राज से संबंधित उपबंध हैं।
2. भारत में प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को लोकतंत्र की नींव के रूप में पंचायती राज दिवस मनाया जाता है।
3. पंचायती राज व्यवस्था, ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है।
4. पंचायती राज व्यवस्था तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा राजस्थान के नागौर जिले के बगधरी गांव में 2 अक्टूबर 1959 को पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई।
Get the Examsbook Prep App Today