Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यास के लिए राजस्थान इतिहास प्रश्न

Last year 2.4K Views
Q :  

मेवाड़ के किस महाराणा ने अजमेर दरगाह के लिए चार गाँव अनुदान में दिए?

(A) संग्राम सिंह

(B) जगत सिंह II

(C) फतेह सिंह

(D) अमर सिंह II

Correct Answer : B

Q :  

भारतीय संविधान के अनुसार राजस्थान को भारत के किस श्रेणी के राज्य में रखा गया?

(A) प्रथम श्रेणी भाग A

(B) द्वितीय श्रेणी भाग B

(C) तृतीय श्रेणी भाग C

(D) स्वतन्त्र राज्य

Correct Answer : B

Q :  

बीकानेर के जुनागढ़ किले का निर्माण करवाने वाला था -

(A) रायसिंह

(B) अनूपसिंह

(C) कल्याणमल

(D) सूरसिंह

Correct Answer : A

Q :  

शेरशाह सूरी के आक्रमण के समय मारवाड़ का शासक कौन था?

(A) राव जोधा

(B) राव चन्द्रसेन

(C) राव मालदेव

(D) मोटा राजा उदयसिंह

Correct Answer : C

Q :  

कौन सा युग्म गलत सुम्मेलित है?

(A) पाबूजी - कोलू

(B) तेजाजी - खरनाल

(C) मल्लीनाथजी - गागरोण

(D) गोगाजी - ददरेवा

Correct Answer : C

Q :  

जहांगीर ने बादशाह बनने के बाद किस राजपूत शासक के मनसब में कमी की थी?

(A) राजा भगवंत दास

(B) राजा मान सिंह

(C) राजा जसवंत सिंह

(D) राजा भारमल

Correct Answer : B

Q :  

राव गंगा की मृत्यु के उपरान्त 5 जून 1531 ईसवी में मारवाड़ का शासक कौन बना?

(A) वीरमदेव

(B) सातलदेव

(C) जसवंत सिंह

(D) मालदेव

Correct Answer : D

Q :  

1857 में आहुवा ठाकुर के विद्रोह के समय जोधपुर का महाराजा कौन था?

(A) मान सिंह

(B) जसवंत सिंह द्वितीय

(C) तखत सिंह

(D) भीम सिंह

Correct Answer : C

Q :  

300 ई.पू. से 300 ई. तक के काल में राजस्थान में गोल चैत्यगृह कहाँ मिला है?

(A) नगरी

(B) बैराठ

(C) कोलवी

(D) लालसोट

Correct Answer : B

Q :  

राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानियों तथा उनके द्वारा स्थापित संस्थाओं को सुमेलित कीजिए :

A. विजय सिंह पथिक       i. वीर भारत सभा

B. चाँद मल सुराणा          ii. गाँधी आश्रम , हटूण्डी

C. केसरी सिंह बारहठ     iii. सेवा समिति

D. हरिभाऊ उपाध्याय     iv. मारवाड़ हितकारिणी सभा

सही उत्तर का चयन निम्न कूटों की सहायता से कीजिए:

कूट :  A    B  C   D

(A) iii iv ii i

(B) i ii iv iii

(C) iii iv i ii

(D) i ii iii iv

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today