सूची - 1 तथा सूची-1 का मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए -
सूची-I (उद्योग) सूची-II(अवस्थिति)
(1) चीनी i. कांकरोली
(2) सीमेण्ट ii. भोपाल सागर
(3) उर्वरक iii. गडेपन
(4) टायर एवं ट्यूब iv. मोडक
कूट -
(A) (1) (ii), (2)-(i), (3) - (iii), (4)-(iv)
(B) (1)-(i), (2)-(iv), (3) - (iii), (4)-(i)
(C) (1) (i), (2)-(ii), (3) - (iii), (4)-(iv)
(D) (1) (i), (2)-(iii), (3) - (ii), (4)-(iv)
जहाँगीर ने 'दल खम्बन' या सेना के नियंत्रक की उपाधि दी थी -
(A) सूर सिंह
(B) गज सिंह
(C) मलिक अंबर
(D) मनोहर दास
निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा (सिक्के - प्रचलन का क्षेत्र) सुमेलित नहीं है?
(A) स्वरूपशाही - मेवाड़
(B) मदनशाही - बीकानेर
(C) विजयशाही - जोधपुर
(D) झाड़शाही - जयपुर
निम्नलिखित में से सभी जोड़ा (सिक्के - प्रचलन का क्षेत्र) सुमेलित है।
(A) स्वरूपशाही - मेवाड़
(B) मदनशाही - झालावाड़
(C) विजयशाही - जोधपुर
(D) झाड़शाही – जयपुर
मारवाड़ के किस शासक का पालन पोषण गोरा धाय ने किया जिसे मारवाड़ की पन्नाधाय भी कहा जाता है?
(A) जसवंतसिंह
(B) अजीतसिंह
(C) अभयसिंह
(D) रामसिंह
राजस्थान की कौनसी देशी रियासत ने ब्रिटिश सरकार के साथ सबसे अन्त में प्रत्यर्पण सन्धि की?
(A) सिरोही
(B) कोटा
(C) जैसलमेर
(D) भरतपुर
1948 में मत्स्य संघ का प्रधान मंत्री किसे बनाया गया?
(A) माणिक्यलाल वर्मा
(B) शोभाराम कुमावत
(C) गोकुललाल असावा
(D) हीरालाल शास्त्री
1857 की क्रान्ति के समय राजपूताना के ए.जी.जी. कौन थे?
(A) जार्ज लॉरेंस
(B) मेजर बर्टन
(C) कर्नल होम्स
(D) सेडलर काटन
निम्नलिखित में से किस सभ्यता में विकसित एवं सामरिक महत्व की किलेबंदी के अवशेष प्राप्त हुये हैं?
(A) बैराठ
(B) कालीबंगा
(C) ईसवाल
(D) गणेश्वर
अकबर द्वारा मानसिंह को निम्नलिखित में कौनसे मुगल प्रान्तों का सुबेदार (राज्यपाल) नियुक्त किया गया था?
(1) काबुल
(2) बिहार
(3) बंगाल
(4) गुजरात(A) (1), (2), (3)
(B) (I), (3), (4)
(C) (2), (3)
(D) (1), (3)
राज्य में राजनैतिक गतिविधियों के संचालन हेतु किस राज्य में 1934 में प्रजा मण्डल की स्थापना की गई?
(A) जोधपुर
(B) कोटा
(C) मेवाड़
(D) अलवर
Get the Examsbook Prep App Today