Get Started

राजस्थान जीके प्रश्नोत्तरी प्रश्न

Last year 2.9K Views
Q :  

ज़हरू खां मेवाती किस लोकवाद्य से सम्बन्धित हैं?

(A) भपंग

(B) नड़

(C) अलगोज़ा

(D) खड़ताल

Correct Answer : A
Explanation :

1. भपंग एक दुर्लभ एकल धारीदार वाद्य यंत्र है जिसे प्यार से 'टॉकिंग ड्रम' के रूप में जाना जाता है।

2. यह अलवर जिले में मेवाती समुदाय से उत्पन्न हुआ है। यह महाराष्ट्र में चोंगर, गुजरात में अपांग और पंजाब में तुंबा के रूप में जाना जाता है। 

3. जहूर खान मेवाती एक प्रसिद्ध कलाकार थे जो भपंग बजाते थे। 

4. यह मुख्य रूप से जोगियों द्वारा अलवर क्षेत्र में खेला जाता है।


Q :  

नौटंकी तथा रामलीला राजस्थान के किस भाग में अधिक लोकप्रिय है ?

(A) दक्षिणी

(B) पश्चिमी

(C) उत्तरी

(D) पूर्वी

Correct Answer : D

Q :  

इनमे से कौनसा राज्य वह है जो सौर उर्जा परियोजनाओं से जुड़ी ग्रिड शुरू करने वाले राज्यों की सूची में पहले स्थान पर आता है ?

(A) असम

(B) राजस्थान

(C) महाराष्ट्र

(D) जम्मू कश्मीर

Correct Answer : B

Q :  

राजस्थान का राज्य गीत कौन-सा हैं ?

(A) घूमर

(B) केसरिया बालम

(C) प्रियतम प्रदेश गया

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : B

Q :  

दलपति विजय द्वारा रचित ग्रंथ “खुमाण रासो” में मेवाड़ के किस शासक की उपलब्धियों का वर्णन हुआ हैं ?

(A) बीसलदेव

(B) महाराजा राजसिंह

(C) पृथ्वीराज चौहान तृतीय

(D) हम्मीरदेव

Correct Answer : B

Q :  

“पृथ्वीराज विजय” ग्रंथ की रचना किसने की थी ?

(A) ईसरदास

(B) चन्दरबदाई

(C) दलपति विजय

(D) जयानक

Correct Answer : D
Explanation :
सही उत्तर पृथ्वीराज विजय है। पृथ्वीराज विजय की रचना जयानक ने की थी। पृथ्वीराज विजया भारतीय चाहमान राजा पृथ्वीराज तृतीय के जीवन पर आधारित एक प्रशंसनीय संस्कृत महाकाव्य है। ऐसा माना जाता है कि इसकी रचना 1191-1192 ई. के आसपास पृथ्वीराज के दरबार में एक कश्मीरी कवि-इतिहासकार जयानका ने की थी।



Q :  

“हालां झालारीकुण्डलिया” की रचना किसने की थी ?

(A) जयानक

(B) ईसरदास

(C) सूर्यमल्ल मिश्रण

(D) दलपति नाल्ह

Correct Answer : B
Explanation :
“हालां झालारीकुण्डलिया” की रचना ईसरदास ने की थी ?



Q :  

राजस्थान मे प्रसिद्ध”वेली क्रिसण रूकमणी री” की रचना किसने की ?

(A) जयानक

(B) विजयदान देथा

(C) राठौड़ पृथ्वीराज

(D) चन्द बरदाई

Correct Answer : C
Explanation :
यह डिंगल भाषा की उत्कृष्ट कविता है। इसकी रचना राठौड़राज पृथ्वीराज ने 1580 ई. में की थी।



Q :  

कवि सूर्यमल्ल मिश्रण की किस रचना में बूंदी के महाराजा राव सुर्जन सिंह की उपलब्धियों का वर्णन किया गया हैं ?

(A) विर सतसई

(B) धातु रूपावली

(C) वंश भास्कर

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C
Explanation :
सूर्यमल्ल मिश्रण (मीसण) (संवत‌ 1872 विक्रमी - संवत्‌ 1925 विक्रमी) बूँदी के हाड़ा शासक महाराव रामसिंह के दरबारी कवि थे। उन्होने वंश-भास्कर नामक पिंगल काव्य ग्रन्थ की रचना की जिसमें बूँदी राज्य के विस्तृत इतिहास के साथ-साथ उत्तरी भारत का इतिहास तथा राजस्थान में मराठा विरोधी भावना का उल्लेख किया गया है।



Q :  

राजस्थान के किस क्षेत्र मे गीदड नृत्य जो पुरुषों द्वा्रा सामूहिक वृताकार मे हाथो में डंडे लेकर होली के अवसर पर किया जाता हैं ?

(A) हाड़ोती क्षेत्र

(B) शेखावाटी क्षेत्र

(C) मेवाड़ क्षेत्र

(D) मेवात क्षेत्र

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today