बीसलदेव की वीरता , पराक्रम एंव राजमति के साथ प्रेम का वर्णन किस कवि ने अपनी कृति “बीसलदेव रासौ” में की थी ?
(A) जयानक
(B) सांरगदेव
(C) नरपति नाल्ह
(D) चन्द बरदाई
बीसलदेव की प्रेमिका “राजमति” कहा के शासक की पुत्री थी ?
(A) मारवाड़
(B) मालवा
(C) मंडोर
(D) दिल्ली
दलपति विजय द्वारा रचित ग्रंथ “खुमाण रासो” में मेवाड़ के किस शासक की उपलब्धियों का वर्णन हुआ हैं ?
(A) बीसलदेव
(B) महाराजा राजसिंह
(C) पृथ्वीराज चौहान तृतीय
(D) हम्मीरदेव
राजस्थान मे बूंदी के महाराव रामसिंह के दरबारी कवि कौन थे ?
(A) पदमनाम
(B) सूर्यमल्ल मिश्रण
(C) विजयदान देथा
(D) ईसरदास
मिश्रान बूंदी साम्राज्य के दरबारी कवि (राज-कवि) थे, जिस पर हाड़ा चौहानों का शासन था। काव्य जगत में इन्हें "महाकवि" के नाम से जाना जाता है। उन्होंने महाराव राम सिंह के शासनकाल में वंश भास्कर का कार्य संभाला।
“कान्हड़दे प्रबन्ध” ग्रंथ के रचियता कौन हैं ?
(A) जयानक
(B) पदमनाम
(C) ईसरदास
(D) विजयदान देथा
राजस्थान का राज्य नृत्य कौन-सा हैं ?
(A) गरबा
(B) गीदड़
(C) घूमर
(D) इनमें से कोई भी नहीं
राजस्थान के किस क्षेत्र मे गीदड नृत्य जो पुरुषों द्वा्रा सामूहिक वृताकार मे हाथो में डंडे लेकर होली के अवसर पर किया जाता हैं ?
(A) हाड़ोती क्षेत्र
(B) शेखावाटी क्षेत्र
(C) मेवाड़ क्षेत्र
(D) मेवात क्षेत्र
अग्नि नृत्य का उद्गम राजस्थान मे किस जिले से हुआ हैं ?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) जेसलमेर
(D) पाली
राजस्थान के किस क्षेत्र में होली के अवसर पर पुरुषों द्वारा वृताकार नृत्य हाथों में चंग लेकर किया जाता हैं ?
(A) शेखावटी
(B) मारवाड़
(C) मेवात
(D) हाड़ोती
कौन-सा नृत्य राजस्थान मे “फतै-फतै” कहते हुये किया जाता हैं ?
(A) घूमर
(B) अग्नि
(C) गीदड़
(D) तेरहाताली
Get the Examsbook Prep App Today