निम्नलिखित में से कौनसा (आभूषण मानव - अंग ) सुमेलित नहीं है? -
(A) सुरलिया - कान
(B) तिमणिया - गला
(C) रमझोल - कलाई
(D) तगड़ी - कमर
निम्नलिखित में से किस षड़यंत्र केस में प्रतापसिंह बारहठ को कारावास दिया गया?
(A) अलीपुर षड़यंत्र मुकदमा
(B) लाहौर षड़यंत्र मुकदमा
(C) उदयपुर षड़यंत्र मुकदमा
(D) बनारस षड़यंत्र मुकदमा
स्वतंत्रता संग्राम में अमिट छाप छोड़ने वाले शहीद कुंवर प्रतापसिंह बारहठ को जोधपुर के आशा नाडा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार करके अंग्रेज हुकूमत ने मुकदमा चलाया। 5 वर्ष के कठोर कारावास की सजा दी और बरेली सेंट्रल जेल भेज दिया था। जहां यातनाओं के चलते उनका निधन हो गया।
प्रताप सिंह बारहठ को बनारस काण्ड के संदर्भ में गिरफ्तार किया गया और सन 1917 में बनारस षड़यंत्र अभियोग चलाकर उन्हें 5 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा हुई।
लोद्रवा प्रसिद्ध है -
(A) जैनियों के लिए
(B) सिक्खों के लिए
(C) जाटों के लिए
(D) गुर्जरों के लिए
अकबर द्वारा निर्मित 'शुक्र तालाब' किस किले में स्थित है?
(A) शेरगढ़
(B) नागौर
(C) गागरोन
(D) सिवाना
चित्तौड़गढ़ स्थित 'विजय स्तम्भ पर पहला स्मारक डाक टिकट कब जारी किया गया?
(A) 1974
(B) 1949
(C) 1986
(D) 1956
शिक्षा संत के रूप में, प्रसिद्ध स्वामी केशवानन्द का जन्म कहाँ हुआ?
(A) बाणासुर गाँव
(B) मंगलूना गाँव
(C) हरनावा गाँव
(D) रामपुरा बेरी
निम्नलिखित ठिकानों में से किसने 'चँवरी कर' लगाया?
(A) कुचामन
(B) डीडवाना
(C) भैंसरोड़गढ़
(D) बिजौलिया
'महणसर' प्रसिद्ध है-
(A) सोने की चित्रकारी के लिए
(B) मुगलकालीन चित्रों की अधिकता के लिए
(C) 360 खिड़कियों की हवेली के लिए
(D) सती माता मन्दिर के लिए
1857 की क्रांति में अंग्रेज एवं जोधपुर राज्य की संयुक्त सेना को किसने पराजित किया?
(A) ठाकुर कुशाल सिंह ने
(B) जयदयाल ने
(C) मेहराब खान ने
(D) रावत रामसिंह ने
अघोंलिखित कथनों को सावधानीपूर्वक पढ़िए -
(i) 19 वीं सदी के उत्तरार्द्ध में, मेवाड़ में देश हितेषिणी सभा की स्थापना की गयी।
(ii) सभा का मुख्य उद्देश्य समाज सुधार था।
सही कूट चुनिए-
(A) केवल कथन (i) सत्य है।
(B) केवल कथन (ii) सत्य है।
(C) न तो (i) ना ही (ii) सत्य है।
(D) दोनों कथन सत्य हैं।
Get the Examsbook Prep App Today