Get Started

राजस्थान जीके प्रश्नोत्तरी और उत्तर

8 months ago 861 Views
Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा समूह राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊँचाई के अनुसार अवरोही क्रम में सही क्रम दर्शाता है?

(A) टाडगढ़-खो-बिलाली-रोजा भाखर

(B) खो-टाडगढ़-रोजा भाखर-बिलाली

(C) बिलाली-खो-टाडगढ़-रोजा भाखर

(D) रोजा भाखर-बिलाली-टाडगढ़-खो

Correct Answer : A
Explanation :

सही उत्‍तरसेर, जर्गा, अचलगढ़, तारागढ़है। ये पर्वत चोटियाँ अरावली श्रृंखला के भाग हैं, जो राज्य को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और उत्तर-पश्चिम राजस्थान में विभाजित करती हैं। अरावली श्रृंखला 692 कि. मी.


Q :  

राजस्थान के पश्चिमी मरुस्थलीय भाग की चट्टानें किस भू-गर्भिक काल की हैं?

(A) विंध्यन युग

(B) टरशियरी युग

(C) इयोसिन युग

(D) जुरासिक एवं इयोसिन युग

Correct Answer : D
Explanation :

टर्शियरी व प्लीस्टोसीन काल की परतदार चट्टानों का बाहुल्य।


Q :  

आकल वुड फॉसिल पार्क किस प्राकृतिक भू-भाग में स्थित है?

(A) पूर्वी मैदानी भाग

(B) दक्षिणी पूर्वी पठारी भाग

(C) मध्यवर्ती पहाड़ी प्रदेश

(D) उत्तर पश्चिमी मरुस्थलीय भाग

Correct Answer : D
Explanation :

इसका विस्तार 21 हेक्टेयर है और यह अकाल गांव में, जैसलमेर शहर से 17-18 किमी दक्षिण-पूर्व में और एनएच-68 जैसलमेर- बाड़मेर रोड से 1 किमी दूर, लगभग 10 किमी2की नंगी पहाड़ी पर स्थित है। यह इलाका बंजर और पथरीला है। यह पार्कजैसलमेर के जीवाश्म बेल्ट मेंस्थित है, यह क्षेत्र भूवैज्ञानिक पार्कों की क्षमता के लिए जाना जाता है।


Q :  

राजस्थान का क्षेत्रफल में सबसे बडा़ राष्ट्रीय उधान कोनसा है-

(A) केवलादेव राष्ट्रीय पार्क

(B) दर्रा राष्ट्रीय पार्क

(C) रणथम्भौर राष्ट्रीय पार्क

(D) राष्ट्रीय मरू उधान

Correct Answer : C
Explanation :

मरुभूमि राष्ट्रीय उद्यानराजस्थान के थार मरुस्थल में अवस्थित है। यह जैसलमेर जिले से 40 किलोमीटर दूर है। यह उद्यान न केवल राज्य का सबसे बड़ा उद्यान है बल्कि पूरे भारत में इसके बराबर का कोई राष्ट्रीय उद्यान नहीं है। उद्यान का कुल क्षेत्र 3162 वर्ग किलोमीटर है।


Q :  

राजस्थान के किस जिले में सर्प उधान स्थित है-

(A) बीकानेर

(B) भीलवाडा़

(C) कोटा

(D) उदयपुर

Correct Answer : C
Explanation :

राजस्थान का एक मात्र सर्प उद्यानकोटामें है। चंबल उद्यान - चट्टानी भूमि पर विकसित किया गया उद्यान।


Q :  

राजस्थान में निम्न में से कौनसे जिले मुख्यतः बीहड़ प्रभावित हैं?

(A) कोटा, सवाई माधोपुर, धौलपुर

(B) बाँसवाड़ा, डूँगरपुर, जैसलमेर

(C) भीलवाड़ा, डूँगरपुर, राजसमंद

(D) अजमेर, भीलवाड़ा, पाली

Correct Answer : A
Explanation :

चम्बल घाटी राजस्थान केबारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंकजिलों तक फैली हुई है। अतः विकल्प 1 सही है।


Q :  

राजस्थान में स्थित थार मरुस्थल में कौनसा बालुका स्तूप का प्रकार नहीं है?

(A) पैराबोलिक

(B) तारा

(C) बरखान

(D) घोराउड

Correct Answer : D
Explanation :

इसलिए 'घोरौद' राजस्थान के थार मरुस्थल में पाया जाने वाला एक प्रकार का बालुका स्तूप नहीं है।


Q :  

बांसवाड़ा व डूंगरपुर के मध्य के भू भाग को किस नाम से जाना जाता है ?

(A) कांठल

(B) भाकर

(C) गिरवा

(D) मेवल

Correct Answer : D
Explanation :

बांसवाड़ा जिला उस क्षेत्र का पूर्वी भाग है जिसेवागड़ या वागवारके नाम से जाना जाता है।


Q :  

उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(A) जयपुर

(B) अजमेर

(C) अलवर

(D) सीकर

Correct Answer : C
Explanation :

यह यमुना की एक सहायक नदी है। इस नदी का उद्गमअलवर जिले के थानागाजी तहसील के टोडी गाँव के पूर्वी ढाल पेस्थित उदयनाथ की पहाड़ी से होता है।


Q :  

राजस्थान का वह जिला कौनसा है जिसका भौगोलिक व सामाजिक वातावरण/पर्यावरण तथा राजनैतिक सीमा उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश से मिलती है?

(A) करौली

(B) भरतपुर

(C) धौलपुर

(D) अलवर

Correct Answer : C
Explanation :

उत्तर प्रदेश राजस्थान के कुल दो जिलों के साथ अपनी सीमा साझा करता है, जिसमेंभरतपुर और धौलपुरशामिल हैं।


Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today