आबू पर्वत के पूर्व में फैली पहाड़ियों में 'भाखर पट्टा' कहे जाने वाले क्षेत्र में कौन - सी जनजाति निवास करती है?
(A) गरासिया
(B) कथोडी
(C) डामोर
(D) सहरिया
1. आबू पर्वत के पूर्व में फैली पहाड़ियों में 'भाखर पट्टा' कहे जाने वाले क्षेत्र में गरासिया जनजाति निवास करती है।
2. गरासिया राजस्थान की एक प्रमुख आदिवासी क़ौम है। राजस्थान में सिरोही, उदयपुर और पाली जिलों में मुख्य रूप से इनका निवास है। सिरोही जिले की आबूरोड और पिण्डवारा तहसीलों में गरासियों की बहुसंख्यक आबादी रहती है।
राजस्थान का 'उत्तर- तोताद्रि' कहलाता है
(A) मण्डोर
(B) भीनमाल
(C) गलता
(D) अबूंद पर्वत
सहरिया जनजाति के कुम्भ' के नाम से प्रसिद्ध मेला है-
(A) सीताबाड़ी मेला
(B) नागौर मेला
(C) डोल मेला
(D) बेणेश्वर मेला
सीताबाड़ी का मेला (केलवाड़ा – बांरा)
यह मेला ज्येष्ठ अमावस्या को भरता है। इस मेले को “सहरिया जनजाति का कुम्भ” कहते है। हाडौती अंचल का सबसे बडा मेला है।
'सहरिया जनजाति के कुंभ' के रूप में किस मेले को जाना जाता है?
(A) शिल्पग्राम मेला,उदयपुर
(B) बाणगंगा का मेला
(C) पुष्कर मेला
(D) सीताबाड़ी का मेला
सीताबाड़ी का मेला (केलवाड़ा – बांरा)
यह मेला ज्येष्ठ अमावस्या को भरता है। इस मेले को “सहरिया जनजाति का कुम्भ” कहते है। हाडौती अंचल का सबसे बडा मेला है।
किशनगंज व शाहबाद में सहरिया जनजाति का कितना प्रतिशत पाया जाता है?
(A) 98
(B) 95
(C) 85
(D) 95.20
1. सहरिया राजस्थान में सबसे पिछड़ी अनुसूचित जनजाति है।
2. बाराँ जिले के किशनगंज और शाहबाद तहसील में 98 फीसदी सहरिया आदिवासी रहते हैं।
'सुगन चिड़ी' को किस लोकमाता का स्वरूप माना जाता है?
(A) शीतला माता
(B) स्वांगिया माता
(C) नागणेची माता
(D) आयड़ माता
स्वांगिया माता कुलदेवी किस क्षेत्र की शासक थीं?
(A) जैसलमेर
(B) उदयपुर
(C) बिकानेर
(D) बाड़मेर
स्वांगियां माता : राजस्थान के जनमानस में आस्था की प्रतीक लोकदेवियों, कुलदेवियों के उद्भवसूत्र पर यदि दृष्टि डाली जाये तो हम पायेंगे कि शक्ति की प्रतीक बहुत सी प्रसिद्ध देवियों का जन्म चारणकुल में हुआ है। चारणकुल में जन्मी प्रसिद्ध देवियों में आवड़, स्वांगियां, करणी माता आदि प्रमुख है। विभिन्न राजवंशों की गौरवगाथाओं के साथ इन देवियों की अनेक चमत्कारिक घटनाएँ इतिहास के पन्नों पर दर्ज है।
जोधपुर के निकट ओसियां में मंदिरों का निर्माण कराया-
(A) प्रतिहारों द्वारा
(B) गुजरों द्वारा
(C) राजपूतों द्वारा
(D) जाटों द्वारा
1. जोधपुर के पास ओसिया का मंदिर प्रतिहार द्वारा बनवाया गया था।
2. ओसिया के मंदिरों को दो समूहों में विभाजित किया गया है-पूर्वी और पश्चिमी।
3. पूर्वी समूह के बीच, सबसे प्रभावशाली तीन हरि-हर मंदिर हैं जो वास्तुकला की महा-मारु शैली में निर्मित हैं।
लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) उप राष्ट्रपति
कुव्वत - उल - इस्लाम मस्जिद का निर्माण कराया था :
(A) रजिया ने
(B) बलवन ने
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक ने
(D) इल्तुतमिश ने
कुतुब मीनार परिसर में स्थित कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद का निर्माण गुलाम वंश के पहले शासक कुतुब-उद-दीन ऐबक ने 1206 में शुरू करवाया था। इस मस्जिद को बनने में 4 वर्ष का वक्त लगा।
Get the Examsbook Prep App Today