Get Started

राजस्थान जीके एमसीक्यू प्रश्न

2 years ago 5.2K Views
Q :  

राजस्थान की भाषा के लिए पहली बार “राजस्थानी” शब्द का प्रयोग किसने किया ?

(A) कवि कुशल लाभ

(B) जॉर्ज अब्राहम ग्रिसन

(C) सूर्यमल मिश्रण

(D) जेम्स टॉड

Correct Answer : B

Q :  

झालावाड़ शैली की राजपूत पेंटिंग, किस राजपूत पेंटिंग स्कूल का हिस्सा है ?

(A) मेवाड़

(B) मारवाड़

(C) हाड़ौती

(D) ढूंढाड़

Correct Answer : C

Q :  

रणकपुर जैन मंदिर, पाली निम्नलिखित में से किस तीर्थंकर को समर्पित है ?

(A) ऋषभनाथ

(B) वासुपूज्य

(C) अजितनाथ

(D) अजितनाथ नेमिनाथ

Correct Answer : A

Q :  

1818 में अंग्रेजों के साथ संधियों पर हस्ताक्षर करने वाला जयपुर राज्य का शासक कौन था?

(A) महाराजा मान सिंह

(B) महाराणा भीम सिंह

(C) राव विष्णु सिंह

(D) सवाई जगत सिंह

Correct Answer : D

Q :  

भारत की स्वतंत्रता के बाद राजस्थान के गठन के कितने चरण थे?

(A) पाँच

(B) सात

(C) नौ

(D) ग्यारह

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा अभयारण्य करौली जिले में स्थित है?

(A) बंद बारेठा

(B) कैला देवी

(C) गजनेर

(D) सोरसान

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में से कौन राजस्थान का राजकीय पुष्प है?

(A) रोहिड़ा

(B) पलाश

(C) कमल

(D) जैस्मीन

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन राजस्थान में मरुस्थलीकरण का कारण नहीं है?

(A) अधिक जुताई

(B) अधिक चराई

(C) अधिक जनसंख्या

(D) जैविक खेती

Correct Answer : D

Q :  

ICAR द्वारा राजस्थान कितने कृषि - जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया गया है ?

(A) 08

(B) 10

(C) 12

(D) 14

Correct Answer : B

Q :  

भाखड़ा नांगल नहर परियोजना बीच संयुक्त परियोजना है।

(A) राजस्थान, पंजाब, हरियाणा

(B) राजस्थान, पंजाब, दिल्ली

(C) राजस्थान, पंजाब, गुजरात

(D) राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today