तीर्थ स्थल 'गलियाकोट' किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) परवन
(B) माही
(C) साबरमती
(D) सोम
निम्नलिखित में से कौन सा (हस्तशिल्प - स्थान) सुमेलित नहीं है?
(A) दाबू प्रिन्ट - आकोला गाँव (चित्तौड़गढ़)
(B) अजरख प्रिन्ट - बाड़मेर
(C) उस्ता कला बीकानेर
(D) जट पट्टी - नागौर
निम्नलिखित में से कौन सी कृति/रचना मणि मधुकर की नहीं है?
(A) पगफेरो
(B) सुधि सपनों के तीर
(C) रस गंधर्व
(D) जामारो
चाँद, तैय्यब, रामसिंह भाटी, साहिबा एवं उस्ना चित्रकार निम्न में से किस चित्र शैली से सम्बन्धित हैं?
(A) देवगढ़
(B) अजमेर
(C) शाहपुरा
(D) जैसलमेर
दामणा आभूषण स्त्रियाँ शरीर के किस भाग में पहनती हैं?
(A) कान
(B) नाक
(C) कमर
(D) अंगुली
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत, राज्यों में विधान परिषद् का गठन किया जा सकता है?
(A) अनुच्छेद - 168
(B) अनुच्छेद - 169
(C) अनुच्छेद - 170
(D) अनुच्छेद - 171
74वां संविधान संशोधन कानून अनिवार्य आरक्षण का प्रावधान करता है -
(i) अनुसूचित जातियों के लिए
(ii) अनुसूचित जनजातियों के लिए
(iii) महिलाओं के लिए
(iv) पिछड़े वर्गों के लिए
सही कूट का चयन कीजिए -
(A) (i) एवं (ii)
(B) (i) एवं (iii)
(C) (i), (ii) एवं (iii)
(D) (i), (ii), (iii) एवं (iv)
राजस्थान मानव अधिकार आयोग के बारे में अधोलिखित कथनों को पढ़िए-
(A) आयोग मानव अधिकारों के उल्लंघन में स्वतः ही जाँच प्रारंभ कर सकता है|
(B) किसी पीड़ित की ओर से किसी अन्य व्यक्ति द्वारा आयोग को प्रस्तुत अर्जी पर आयोग जाँच प्रारंभ कर सकता है।
सही कूट का चयन कीजिए -
(A) केवल कथन (A) सत्य है
(B) केवल कथन (B) सत्य है
(C) न तो कथन (A) ना ही (B) सत्य है
(D) दोनों कथन सत्य हैं
राजस्थान के निम्नलिखित में से कौन से संवैधानिक पदाधिकारी राज्यपाल द्वारा नियुक्त किए जाते हैं, लेकिन उन्हें राज्यपाल द्वारा उनके पद से नहीं हटाया जा सकता है-
(i) महाधिवक्ता
(ii) राज्य निर्वाचन आयुक्त
(iii) राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य
सही विकल्प का चयन कीजिए-
(A) केवल (i) और (ii)
(B) केवल (ii) और (iii)
(C) केवल (i) और (iii)
(D) (i), (ii) और (iii)
मुख्यमंत्री जिन्हें एक कवयित्री पर विवादास्पद टिप्पणी के कारण त्यागपत्र देना पड़ा-
(A) मोहन लाल सुखाड़िया
(B) हरिदेव जोशी
(C) शिव चरण माथुर
(D) जगन्नाथ पहाड़िया
Get the Examsbook Prep App Today