Q.61 राजस्थान में ऊंट के बीमार होने पर किस देवता की पूजा की जाती हैं?
(A) गोगाजी
(B) पाबूजी
(C) तेजाजी
(D) हड्बुजी
Q.62 पाबूजी को किसका अवतार मानते हैं?
(A) कृष्ण
(B) श्रीराम
(C) लक्ष्मण
(D) भरत
Q.63 “भाला लिय अश्वारोही” किस लोकदेवता का प्रतीक चिन्ह हैं?
(A) तेजाजी
(B) गोगाजी
(C) पाबूजी
(D) बाबा रामदेव
Q.64 बाबा तल्लीनाथ का वास्तविक नाम क्या था?
(A) राठोड जयदेव
(B) राठोड सूरजमल
(C) राठोड गागदेव
(D) विरमदेव
Q.65 लोक देवता कल्लाजी राठोड का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) बुटाजी
(B) रेण
(C) हरनावा
(D) मेड़ता
Q.66 चार हाथों वाले देवता के रप में ख्याति किसकी हुई?
(A) हड्बुजी
(B) धांधल जी
(C) तल्लीनाथ
(D) वीरवर कल्लाजी
Q.67 वीरवर कल्लाजी के गुरु का नाम बताइये?
(A) तल्लीनाथ
(B) हरिराम जी
(C) भैरवनाथ
(D) गागदेव
Q.68 योगाभ्यास और जड़ी बूंटी का ज्ञान किस लोक देवता को था?
(A) गोगाजी
(B) तल्लीनाथ
(C) पाबूजी
(D) कल्लाजी
Q.69 प्रकृति प्रेमी तथा पेड़ पौधों की रक्षा करने वाले लोक देवता कौन थे?
(A) गोगाजी
(B) तल्लीनाथ
(C) पाबूजी
(D) कल्लाजी
Q.70 शकुन शास्त्र के अनुसार ज्ञाता किस लोक देवता को माना जाता हैं?
(A) हड्बुजी
(B) धांधल जी
(C) तल्लीनाथ
(D) वीरवर कल्लाजी
Get the Examsbook Prep App Today