Q.41 गोगाजी की माता का क्या नाम था?
(A) केलमदे
(B) बाछल
(C) मेनादे
(D) नेतलादे
Q.42 सर्पदंश के उपचार हेतु किस लोक देवता का स्मरण किया जाता हैं?
(A) गोगाजी
(B) तेजाजी
(C) पाबूजी
(D) रामदेवजी
Q.43 गोगाजी के घोड़े का रंग कैसा था?
(A) सफेद
(B) काला
(C) नीला
(D) हरा
Q.44 श्री देवनारायण को गुर्जर जाती के लोग किसका अवतार मानते हैं?
(A) श्रीराम
(B) श्रीकृष्ण
(C) विष्णु
(D) तल्लीनाथ
Q.45 श्री देवनारायण के पिता का क्या नाम था?
(A) जयसिंह
(B) मानसिहं
(C) विरमदेव
(D) सवाई भोज
Q.46 श्री देवनारायण का विवाह किसके साथ हुआ था?
(A) मिणाली
(B) भंवरी देवी
(C) पिपलदे
(D) प्रेम देवी
Q.47 वीर तेजाजी का जन्म नागौर जिले के किस ग्राम में हुआ था?
(A) भरनाई
(B) बुडस
(C) जाखली
(D) खड्नाल
Q.48 नागवंशीय जाट परिवार में किनका जन्म हुआ था?
(A) पाबूजी
(B) तेजाजी
(C) गोगाजी
(D) भैरवनाथ
Q.49 वीर तेजाजी महाराज का जन्म कब हुआ था?
(A) 1003
(B) 1010
(C) 1074
(D) 1070
Q.50 गायों के मुक्तिदाता तथा नागों के देवता के रूप में किसकी पूजा की जाती हैं/
(A) पाबूजी
(B) गोगाजी
(C) तेजाजी
(D) रामदेवजी
Get the Examsbook Prep App Today