Q.21 अजरक प्रिंट किस स्थान की प्रसिद्ध हैं?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) सीकर
(D) बाड़मेर
Q.22 राजस्थान में सवार्धिक बकरियां मिलती हैं?
(A) जैमलमेर
(B) उदयपुर
(C) बाड़मेर
(D) पाली
Q.23 किराडू मन्दिर स्थित हैं?
(A) जोधपुर
(B) बूंदी
(C) बाड़मेर
(D) कोटा
Q.24 प्रसिद्ध कैला देवी मेला कहाँ आयोजित होता हैं?
(A) भरतपुर
(B) टोंक
(C) दौसा
(D) करौली
Q.25 महाशिवरात्रि पशु मेला कहाँ आयोजित किया जाता हैं?
(A) करौली
(B) भरतपुर
(C) सवाई माधोपुर
(D) धौलपुर
Q.26 विश्व ख्याति प्राप्त रामगोपाल विजयवर्गीय का सम्बन्ध किस जिले से हैं?
(A) सवाईमाधोपुर
(B) धौलपुर
(C) भरतपुर
(D) करौली
Q.27 करौली रियासत की स्थापना किसने की?
(A) कल्याण सिंह ने
(B) कुंवर मदनसिंह ने
(C) वीर झाला ने
(D) अर्जुनसिंह ने
Q.28 राज्य में न्यूनतम लघु इकाइयां हैं?
(A) सवाई माधोपुर
(B) चुरू
(C) जैसलमेर
(D) करौली
Q.29 राजस्थान राज्य की पहली रियासत थी जो डाक्ट्रिन ऑफ़ लौप्स के तहत हस्तगत हुई?
(A) करौली
(B) अमजेर
(C) धौलपुर
(D) सवाई माधोपुर
Q.30 करौली रियासत की कुल देवी माना हैं?
(A) नारायणी माता को
(B) शिला देवी को
(C) शीतला माता को
(D) केला देवी को
Get the Examsbook Prep App Today