Get Started

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Last year 585.9K Views

Easy General Knowledge Questions in Hindi

Q.141 रेफ्रिजरेटर में कौनसी गैस प्रयुक्त की जाती है?

(A) फ्रीआन

(B) ऑक्सीजन

(C) कार्बन

(D) नाइट्रोजन

Ans .   A

Q.142 इलेक्ट्रान के खोज कर्त्ता हैं-

(A) जे.जे.थॉमसन

(B) डारविन

(C) जे.थॉमस

(D) कलामआजाद

Ans .   A

Q.143 असमिया भाषा में मुद्रित प्रथम पुस्तक के लेखक कौन थे?

(A) आत्माराम शर्मा

(B) मोहन प्रकाश शर्मा

(C) राधेशयाम शर्मा

(D) मोतीलाल

Ans .   A

Q.144 रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के राष्ट्रीय गान के अलावा किस एक और देश का राष्ट्रीय गान लिखा?

(A) बांग्लादेश

(B) चाइना

(C) श्रीलंका

(D) पाकिस्तान

Ans .   A

Q.145 हीटर के तार किस चीज के बने होते है?

(A) नाइक्रोम

(B) सोने के

(C) चांदी के

(D) तांबे के

Ans .   A

Q.146 लोहे पर जंग लगने से उसका भार–

(A) बढ़ता है

(B) अत्यधिक बढ़ता हैं

(C) कम हो जाता हैं

(D) ज्यादा हल्का हो जाता हैं

Ans .   A

Q.147 विश्वका सबसे बड़ा नदी द्वीप ‘माजुली’असम के किस जिले में स्थित है?

(A) पातालपूरी

(B) दार्जलिंग

(C) मुनावारी

(D) शिवासागर

Ans .   A

Q.148 ध्वनि कि चाल अधिकतम किस में होती है?

(A) स्टील में

(B) लोटे में

(C) जस्ते में

(D) पीतल में

Ans .   A

Q.149 किसे‘ भविष्य की धातु कहा जाता है.

(A) टाइटेनियम

(B) लीड

(C) मरक्युरी

(D) प्लेटिनम

Ans .   A

Q.150 कौनसा तत्व स्वतन्त्र अवश्था में पाया जाता है?

(A) सल्फर

(B) सोडियम

(C) हीलियम

(D) बेरेलियम

Ans .   A

महत्वपूर्ण राजस्थान जीके प्रश्नों के अधिक अभ्यास के लिए, अगले पृष्ठ पर जाएँ।

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today