मौखरी यूप अभिलेख (238 ई.) निम्न में से कहाँ से प्राप्त हुए हैं?
(A) बरनाला
(B) बैराठ
(C) बड़वा
(D) बड़ली
बीकानेर संग्रहालय में प्रदर्शित महिषासुरमर्दिनी की लाल मिट्टी की मूर्ति मूलतः कहाँ से प्राप्त हुई?
(A) साँभर
(B) तक्षकगढ़
(C) भटनेर
(D) आमेर
फ्रैंकफर्ट की संधि कब सम्पन्न हुई?
(A) 23 अगस्त, 1866
(B) 18 जनवरी , 1871
(C) 26 फरवरी , 1871
(D) 10 मई, 1871
राजस्थान की 'बनास संस्कृति' संबद्ध है-
(A) नवपाषाण काल से
(B) पुरापाषाण काल से
(C) मध्यपाषाण काल से
(D) ताम्रपाषाण काल से
1. राजस्थान की 'बनास संस्कृति' ताम्रपाषाण काल से सम्बंधित है।
2. बनास संस्कृति (2600 ईसा पूर्व - 1900 ईसा पूर्व): यह दक्षिण-पूर्व राजस्थान में बनास नदी की घाटी में विकसित हुई। इसकी प्रमुख स्थली यूक्रेन के बाहरी इलाके में अहार स्थित है, इसलिए इसे अहार संस्कृति के नाम से भी जाना जाता है।
निम्नलिखित में से जिला स्तर पर उपभोक्ता विवादों का निपटारा कौन करता है?
(A) सत्र न्यायालय
(B) जिला न्यायालय
(C) जिला फोरम
(D) जिलाधीश
1. जिला स्तर पर उपभोक्ता विवादों का निपटारा जिला फोरम करता है।
2. जिला फोरम उन शिकायतों को देखता है जहां माल या सेवाओं का मूल्य पचास लाख रुपये से अधिक नहीं होता। बेचे गए किसी भी सामान या किसी भी सेवा के संबंध में शिकायत, राज्य सरकार द्वारा जिला फोरम के साथ आम उपभोक्ताओं के हितों के प्रतिनिधि के रूप में दायर की जा सकती है।
1822 में बनायी गई मेरवाड़ा बटालियन का मुख्यालय था -
(A) जालौर में
(B) ब्यावर में
(C) जोधपुर में
(D) पाली में
राणा कुम्भा की हत्या हुई
(A) कुम्भलगढ़ में
(B) नागदा में
(C) चित्तौड़गढ़ में
(D) अचलगढ़ में
जिन भद्र सूरि ग्रंथ भण्डार राजस्थान में किस जिले में संरक्षित है?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) जोधपुर
(C) जालौर
(D) जैसलमेर
निम्न में से किस पर्व के दिन अजमेर की निम्बार्क पीठ 'सलेमाबाद' में मेला भरता है?
(A) गोगा नवमी
(B) राधाष्टमी
(C) दीपावली
(D) नवरात्रा
राजस्थान में शासन सचिवालय की स्थापना कब हुई?
(A) अप्रैल 1949
(B) अप्रैल 1950
(C) नवम्बर 1949
(D) नवम्बर 1950
Get the Examsbook Prep App Today