Get Started

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर

2 years ago 4.1K Views
Q :  

स्वामी दयानंद सरस्वती ने ' सत्यार्थ प्रकाश को कहाँ लिखा था ? 

(A) अलवर में

(B) जोधपुर में

(C) अजमेर में

(D) उदयपुर में

Correct Answer : D
Explanation :

1. आर्य समाज भारत में एक एकेश्वरवादी हिंदू सुधार आंदोलन है जो वेदों के अचूक अधिकार में विश्वास के आधार पर सिद्धांतों और प्रथाओं को बढ़ावा देता है।

2.  महर्षि दयानंद सरस्वती ने 10 अप्रैल, 1875 को समाज की स्थापना की। 

3. आर्य समाज इस मान्यता का पालन करता है कि केवल एक ही ईश्वर है और उसकी मूर्ति पूजा उचित नहीं है। 

4. आर्य समाज अभियोजन को बढ़ावा देने वाला पहला हिंदू संगठन था।


Q :  

कुचामनी ख्याल के प्रवर्तक हैं?

(A) नानू राम

(B) तेज कवि

(C) शाह अली

(D) लच्छीराम

Correct Answer : D

Q :  

राजस्थान में सीताबाड़ी का मेला किस कस्बे के निकटआयोजित होता है?

(A) नोखा

(B) तिलवाड़ा

(C) केलवाड़ा

(D) कोलायत

Correct Answer : C

Q :  

रूपाजी एवं कृपाजी धाकड़ नामक दो किसान किस कृषक आन्दोलन के दौरान शहीद हुए?

(A) बेगूं

(B) बीकानेर

(C) बरड़

(D) बिजोलिया

Correct Answer : A

Q :  

बेड़वास गांव की प्रशस्ति के समय मेवाड़ का शासक था ?

(A) महाराणा राजसिंह - I

(B) महाराणा राजसिंह -II

(C) महाराणा अमरसिंह -I

(D) महाराणा जैत्रसिंह

Correct Answer : A

Q :  

राजस्थान में किस शहर को 'ग्रेनाइट सिटी' के नाम से भी जाना जाता है?

(A) जयपुर

(B) जालौर

(C) जैसलमेर

(D) जोधपुर

Correct Answer : B

Q :  

2001-2011 के दशक में राजस्थान के किस जिले की जनसंख्या वृद्धि दर न्यूनतम थी?

(A) झुन्झुनूं

(B) गंगानगर

(C) बूँदी

(D) पाली

Correct Answer : B

Q :  

उन महाराणा का क्या नाम था जो केसरीसिंह बारहठ की “चेतावनी रा चुंगटिया" से इस कदर प्रभावित हो गए थे कि उन्होंने दिल्ली दरबार के लिए अपनी यात्रा रद्द कर दी?

(A) महाराणा फतहसिंह

(B) महाराणा प्रतापसिंह

(C) महाराणा श्यामसिंह

(D) महाराणा जयसिंह

Correct Answer : A

Q :  

जयपुर स्थित हवामहल का निर्माण किसने करवाया? 

(A) सवाई मानसिंह

(B) सवाई जयसिंह प्रथम

(C) सवाई जयसिंह द्वितीय

(D) सवाई प्रतापसिंह

Correct Answer : D

Q :  

राव जोधा ने किस वर्ष में जोधपुर नगर की स्थापना की?

(A) 1113 ई.

(B) 1459 ई.

(C) 1539 ई.

(D) 1526 ई.

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today