Get Started

राजस्थान अर्थशास्त्र जीके प्रश्न

Last year 5.9K Views
Q :  

निम्नमें से राजस्थान की औद्योगिकविकास हेतु वित्त प्रधान करने वाली संस्था है-

(A). रीको 

(B). राजसीको

(C). आर. एफ. सी. 

(D). रुड़ा 

(A) (A)(B)(C)

(B) (B)(C)(D)

(C) (A)(B)(D)

(D) (A) (B)(C)(D)

Correct Answer : D

Q :  

राजस्थान में नियोजन अर्थव्यवस्था का प्रारंभ हुआ है 

(A) प्रथम योजना

(B) द्वितीय योजना

(C) तृतीय योजना

(D) Fifth Plan

Correct Answer : A
Explanation :
राजस्थान के योजना विभाग की स्थापना जुलाई 1953 में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में की गई थी। राजस्थान का योजना विभाग राज्य में लक्षित विकास प्राप्त करने के लिए नियोजित बजट तैयार करता है, व्यय, बजट घोषणाओं और केंद्र प्रायोजित योजनाओं की निगरानी करता है।

Q :  

निम्नलिखित में से 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या से सम्बन्धित सही है ?  
 ( 1 ) बच्चों का लिंगानुपात -888
 ( 2 ) महिला साक्षरता का प्रतिशत - 52.1
 ( 3 ) अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का प्रतिशत –16.9
 ( 4 ) नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत - 25.1

(A) 1 और 2 सही

(B) 3 और 4 सही

(C) 1 , 2 और 3 सही

(D) 2 , 3 और 4 सही

Correct Answer : A

Q :  

2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में ग्रामीण और शहरी साक्षरता दर क्या थी ?

ग्रामीण                   शहरी

(A) 67.3 % - 76.2 %

(B) 71.7 % - 78.5 %

(C) 61.4 % - 79.7 %

(D) 64.8 % - 72.5 %

Correct Answer : C
Explanation :
सही उत्तर कोटा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, अलवर है। 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर 66.11% है। पुरुष साक्षरता दर 79.19% थी जबकि महिला साक्षरता दर 52.12% थी। राजस्थान की ग्रामीण साक्षरता दर 61.44% थी।



Q :  

परम्परागत कृषि विकास योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

(A) सिंचाई के लिए परम्परागत विधियों को अपनाना।

(B) जैविक खेती को प्रोत्साहित करना।

(C) वर्षा जल के संरक्षण की - तकनीक को अपनाना।

(D) कृषि में यांत्रिक विधियों के प्रयोग को कम करना

Correct Answer : B
Explanation :
2015 में शुरू की गई परम्परागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई), केंद्र प्रायोजित योजना (सीएसएस), सतत कृषि पर राष्ट्रीय मिशन (एनएमएसए) के तहत मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन (एसएचएम) का एक विस्तारित घटक है। पीकेवीवाई का उद्देश्य जैविक खेती को समर्थन और बढ़ावा देना है, जिसके परिणामस्वरूप मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार होगा।



Q :  

जीडीपी आर्थिक गतिविधि का वर्णन करने वाला एक शब्द है। इसका अर्थ क्या होता है ?

(A) Gross Domestic Profit

(B) Gross Domestic Plan

(C) Gross Domestic Process

(D) Gross Domestic Product

Correct Answer : D

Q :  

राजस्थान राज्य डेयरी विकास निगम की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

(A) 1970

(B) 1975

(C) 1980

(D) 1985

Correct Answer : B

Q :  

सितम्बर 2020 तक राजस्थान में बैंक कार्यालय/शाखाओं की संख्या कितनी थी?

(A) 7685

(B) 8020

(C) 7832

(D) 7680

Correct Answer : A
Explanation :
राज्य में सभी प्रकार के अधिसूचित वाणिज्यिक बैंकों की कुल संख्या दिसंबर 2017 में 7143 से बढ़कर दिसंबर 2020 में 7685 हो गई।



Q :  

सर्वाधिक क्षेत्रफल पर कृषि किस जिले में की जाती है 

(A) बाड़मेर

(B) राजसमंद

(C) गंगानगर

(D) चित्तौड़गढ़

Correct Answer : A
Explanation :
राजस्थान राज्य तीन कृषि जलवायु क्षेत्रों में आता है। जोन-V-ट्रांस-गंगेटिक मैदानी क्षेत्र, जोन-VIII-मध्य पठार और पहाड़ी क्षेत्र और जोन-XIV-पश्चिमी शुष्क क्षेत्र।



Q :  

राजस्थान में सर्वाधिक उद्योग का संचालन किस जिले में है-

(A) अलवर

(B) जयपुर

(C) जोधपुर

(D) उदयपुर

Correct Answer : B
Explanation :
जिला उद्योग केंद्र: यह राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित किया गया है। राजस्थान में 36 जिले कार्यरत हैं। 8 उद्योग उप-जिला केंद्र हैं। यह विभाग सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की जरूरतों को पूरा करता है। ये केंद्र हथकरघा, कपड़ा, हस्तशिल्प, विपणन और उनके विकास से जुड़े अन्य कार्यों के विकास के लिए काम करते हैं। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा औद्योगिक संभाव्यता सर्वेक्षण का प्रकाशन किया गया। इसका मुख्यालय जयपुर में है.



 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today