राजस्थान में स्थित निम्न औद्योगिक से कौन सा भारत सरकार का उपक्रम नहीं है?
(A) इंस्ट्रुमेंटेशन लिमिटेड, कोटा
(B) सांभर साल्ट्स लिमिटेड, सांभर
(C) मॉडर्न बेकरीज इंडिया लिमिटेड, जयपुर
(D) सांभर साल्ट्स लिमिटेड
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 10 जनवरी
(B) 25 अप्रैल
(C) 24 अप्रैल
(D) 26 अप्रैल
1. मूल संविधान में 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा भाग-9 के अंतर्गत पंचायती राज से संबंधित उपबंधों की चर्चा (अनुच्छेद 243) की गई है । भाग-9 में ‘पंचायतें’ नामक शीर्षक के तहत अनुच्छेद 243-243ण (243-243O) तक पंचायती राज से संबंधित उपबंध हैं।
2. भारत में प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को लोकतंत्र की नींव के रूप में पंचायती राज दिवस मनाया जाता है।
3. पंचायती राज व्यवस्था, ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है।
4. पंचायती राज व्यवस्था तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा राजस्थान के
5. नागौर जिले के बगधरी गांव में 2 अक्टूबर 1959 को पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई।
7. राजस्थान तथा आन्ध्र प्रदेश राज्यों में स्थानीय सरकार स्वरूप को सर्वप्रथम अंगीकार किया।
8. भारतीय संविधान में पंचायती राज की अवधारणा राज्य नीति के निदेशक तत्वोंनिहित है।
9. पंचायतों का कार्यकाल पाँच वर्ष निर्धारित है लेकिन कार्यकाल से पहले भी इसे भंग किया जा सकता है।
10. पंचायती राज से संबंधित सभी प्रकार की प्रमुख समितियाँ निम्न हैं
- बलवंत राय मेहता समिति (1957)
- अशोक मेहता समिति (1977)
- जी. वी. के राव समिति (1985)
- एल.एम. सिंघवी समिति (1986)
स्वामी दयानंद सरस्वती पहली बार 1865 ई. में के राजकीय अतिथि के रूप में राजस्थान आए थे-
(A) जयपुर
(B) जैसलमेर
(C) उदयपुर
(D) करौली
मत्स्य संघ में कौन सी रियासत शामिल नहीं थी?
(A) करौली
(B) भरतपुर
(C) अलवर
(D) सवाईमाधोपुर
1. राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया में सर्वप्रथम अलवर, भरतपुर, धौलपुर व करौली रियासतों तथा चीफक्षेत्र नीमराणा को शामिल करते हुए 18 मार्च 1948 को "मत्स्य संघ" का निर्माण किया गया था।
2. मत्स्य संघ का उद्घाटन एन. वी. गाडगिल द्वारा किया गया था।
3. कन्हैयालाल माणकचंद मुंशी की सलाह पर इस संघ का नाम मत्स्य संघ रखा गया था।
4. धौलपुर के उदयभान सिंह को राजप्रमुख और अलवर के शोभाराम कुमावत को प्रधानमंत्री बनाया गया था।
5. अलवर को राजधानी बनाया गया था।
संत मीराबाई के पति का नाम था
(A) भोजराज
(B) रतनसिंह
(C) नरपतसिंह
(D) संग्रामसिंह।
मीरा बाई का विवाह 1516 ई. में मेवाड़ के महाराणा सांगा के ज्येष्ठ पुत्र भोजराज सिंह के साथ हुआ था। भोजराज उस समय मेवाड़ के युवराज थे।
दिव्यांश सिंह पवार का संबंध किस खेल से है-
(A) निशानेबाजी
(B) नौकायन
(C) भालाफेंक
(D) क्रिकेट
1. दिव्यांश सिंह पंवार 10 मीटर एयर राइफल की वर्ल्ड रैंकिंग में पहले पायदान पर हैं। अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उन्होंने अब तक छह स्वर्ण पदक अपने नाम किये हैं।
2. दिव्यांश सिंह पंवार ने सिर्फ 16 साल की उम्र में 2019 में बीजिंग में हुए ISSF वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर ओलंपिक में कोटा हासिल कर लिया था।
3. राजस्थान की मिट्टी ने राज्यवर्धन सिंह राठौड, करणी सिंह, ओम प्रकाश मिठारवाल और अपूर्वी चंदेला जैसे ख्याति प्राप्त निशानेबाजों को जन्म दिया।
राजस्थान में पशुधन के लिए निशुल्क दवा योजना कब प्रारंभ हुई-
(A) 2015
(B) 2006
(C) 2008
(D) 2012
1. राजस्थान की ग्रामीण अर्थ व्यवस्था में पशुपालन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है एवं सीमान्त, उपसीमान्त तथा भूमिहीन कृषकों के रोजगार सृजन में भी महत्वपूर्ण प्रभाव रखता है।
2. इसी अवधारणा के साथ एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की आशातीत सफलता को देखते हुए सभी राजकीय पशु चिकित्सालयों में प्रदेश के पशुधन की चिकित्सा हेतु सर्वाधिक उपयोग में आने वाली आवश्यक दवाईयां निःशुल्क उपलब्ध कराने की दृष्टि से "मुख्यमंत्री पशुधन निःशुल्क दवा योजना’’ 15 अगस्त, 2012 से प्रारम्भ की गई है।
3. मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना - राज्य के सहकारी दुग्ध उत्पादक संघों में दूध की आपूर्ति करने वाले पशुपालकों को अब राज्य सरकार द्वारा 2 रूपये प्रति लीटर की दर से अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा।
राजस्थान लोक सेवा अधिनियम 2011 का उद्देश्य है-
(A) पारदर्शिता लाना
(B) शिकायत निवारण तंत्र उपलब्ध करवाना
(C) A और B दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
1. प्रारंभिक अधिनियम में 15 प्रमुख सरकारी विभागों की 108 सेवाओं को शामिल किया गया था, जिसमें सरकारी अधिकारियों द्वारा कर्तव्यों के समयबद्ध प्रदर्शन की परिकल्पना की गई थी और अपराधियों के लिए नकद दंड का प्रावधान था।
2. सुशासन को बढ़ावा देना: इस अधिनियम का उद्देश्य राज्य सरकार को नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और समय पर लोक सेवाएं प्रदान करने के लिए जवाबदेह बनाना है।
3. नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करना: इस अधिनियम का उद्देश्य नागरिकों को उनकी लोक सेवाओं के लिए निर्धारित समय सीमा में और गुणवत्ता के साथ प्राप्त करने का अधिकार प्रदान करना है।
4. सरकारी प्रक्रियाओं को सरल बनाना: इस अधिनियम का उद्देश्य सरकारी प्रक्रियाओं को सरल और पारदर्शी बनाना है ताकि नागरिकों को उन्हें समझने और उनका पालन करने में आसानी हो।
'आस्था योजना' का संबंध है -
(A) विशेष योग्यजन से
(B) अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों से
(C) जनजातीय क्षेत्रों की महिलाओं से
(D) झुग्गियों के निवासियों से
राजस्थान में सर्वाधिक वन क्षेत्र है ?
(A) उदयपुर और राजसमंद जिलों में
(B) सवाई माधोपुर एवं करौली जिलों में
(C) चित्तौड़गढ़ जिले में
(D) कोटा और बारां जिलों में
यह भारतीय संघ के उत्तर-पश्चिमी भाग में स्थित है और 23º30' और 30º 11' उत्तरी अक्षांश और 69º 29' और 78º 17' पूर्वी देशांतर के बीच स्थित है। राजस्थान राज्य अपने अधिकांश भाग में शुष्क राज्य है। इसमें कुल भौगोलिक क्षेत्र का केवल 9.5% भाग ही वन के रूप में दर्ज है।
Get the Examsbook Prep App Today