Get Started

राजस्थान सामान्य जीके प्रश्न और उत्तर

Last year 4.4K Views
Q :  

स्टेट फॉरेस्ट रिपोर्ट 2021 के अनुसार, राजस्थान में सर्वाधिक वन क्षेत्रफल वाले तीन जिले हैं

(A) उदयपुर, अलवर तथा प्रतापगढ़

(B) उदयपुर, बारां तथा अलवर

(C) उदयपुर, बारां तथा चित्तौड़गढ़

(D) अलवर, बारां तथा प्रतापगढ़

Correct Answer : A
Explanation :

स्टेट फॉरेस्ट रिपोर्ट 2021 के अनुसार, राजस्थान में सर्वाधिक वन क्षेत्रफल वाले उदयपुर, अलवर तथा प्रतापगढ़ तीन जिले हैं।


Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा (बाँध - अवस्थिति) सुमेलित नहीं है?

(A) हेमावास - पाली

(B) बांकली-बांसवाड़ा

(C) पिचियाक-जोधपुर

(D) मेजा - भीलवाड़ा

Correct Answer : B
Explanation :

निम्नलिखित में से सभी (बाँध - अवस्थिति) सुमेलित है।

(A) हेमावास - पाली

(B) बांकली- जालोर

(C) पिचियाक - जोधपुर

(D) मेजा - भीलवाड़ा


Q :  

'जंतर' वाद्य यंत्र किसके द्वारा बजाया जाता है?

(A) देवनारायण जी के भोपे

(B) पाबू जी के भोपे

(C) गरासिया जाति

(D) भील जाति

Correct Answer : A
Explanation :

1. यह वाद्य वीणा का प्रारम्भिक रूप कहा जा सकता है। इसकी आकृ वीणा से मिलती है तथा उसी के समान इसमें दो तुम्बे होते हैं। 

2.  इसकी डाँड बाँस की होती है जिस पर एक विशेष पशु की खाल के बने 22 पर्दे मोम से चिपकाये जाते हैं। कभी-कभी ये मगर की खाल के भी होते हैं। 

3. परदों के ऊपर पाँच या छः तार लगे होते हैं। तारों को हाथ की अंगुली और अंगूठे के आधार से इस प्रकार अघात करके बजाया जाता है कि ताल भी उसी से ध्वनित होने लगती है। 

3. मेवाड़ और बदनौर, नेगड़िया, सवाई भोज आदि क्षेत्रों के भोपे इसके वादन में कुशल है।


Q :  

किस लोक कला के निर्माण का पुश्तैनी व्यवसाय केवल चित्तौड़गढ़ जिले के ग्राम बस्सी में ही देखा जाता है?

(A) फड़

(B) सांझी

(C) वील

(D) कावड़

Correct Answer : D
Explanation :
कावड़ लोक कला के निर्माण का पुश्तैनी व्यवसाय केवल चित्तौड़गढ़ जिले के ग्राम बस्सी में ही देखा जाता है। कावड़ एक मंदिरनुमा काष्ठकलाकृति है, जिसमें कई द्वार बने होते हैं। सभी द्वारों या कपाटों पर चित्र अंकित रहते हैं। कावड़ लाल रंग से रंगी जाती है व उसके ऊपर फिर काले रंग से पौराणिक कथाओं का चित्रांकन किया जाता है। इनमें महाभारत, रामायण, कृष्ण लीला के विभिन्न चरित्रों व घटनाओं का विवरण होता है। कावड़ जनजीवन की धार्मिक आस्थाओं और विश्वासों से जुड़ी है इसीलिए इसका वाचन-श्रवण कर लोग श्रद्धाभिभूत हो जाते हैं और मनमाना दान करते हैं।



Q :  

विजयसिंह पथिक ने किस समाचार पत्र के माध्यम से बिजौलिया किसान आन्दोलन का प्रचार पूरे भारत में कर दिया था?

(A) नवीन राजस्थान

(B) तरुण राजस्थान

(C) युगान्तर

(D) प्रताप

Correct Answer : D
Explanation :

1. विजय सिंह पथिक, जिन्हें राष्ट्रीय पथिक के रूप में जाना जाता है, एक भारतीय क्रांतिकारी थे। उनका असली नाम भूप सिंह था।

2. वे पहले भारतीय क्रांतिकारियों में से थे जिन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ स्वतंत्रता आंदोलन की मशाल जलाई थी।

3. मोहनदास करमचंद गांधी द्वारा सत्याग्रह आंदोलन शुरू करने से बहुत पहले, पथिक ने बिजोलिया के किसान आंदोलन के दौरान सत्याग्रह आंदोलन का प्रयोग कर लिया था।

4. विजयसिंह पथिक ने प्रताप समाचार पत्र के माध्यम से बिजौलिया किसान आन्दोलन का प्रचार पूरे भारत में कर दिया था?


Q :  

विजय सिंह पथिक का वास्तविक नाम था -

(A) भूप सिंह गुर्जर

(B) भाग सिंह गुर्जर

(C) बहादुर सिंह गुर्जर

(D) बादल सिंह गुर्जर

Correct Answer : A
Explanation :

1. विजय सिंह पथिक, जिन्हें राष्ट्रीय पथिक के रूप में जाना जाता है, एक भारतीय क्रांतिकारी थे। उनका असली नाम भूप सिंह था।

2. वे पहले भारतीय क्रांतिकारियों में से थे जिन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ स्वतंत्रता आंदोलन की मशाल जलाई थी।

3. मोहनदास करमचंद गांधी द्वारा सत्याग्रह आंदोलन शुरू करने से बहुत पहले, पथिक ने बिजोलिया के किसान आंदोलन के दौरान सत्याग्रह आंदोलन का प्रयोग कर लिया था।

4. विजयसिंह पथिक ने प्रताप समाचार पत्र के माध्यम से बिजौलिया किसान आन्दोलन का प्रचार पूरे भारत में कर दिया था?


Q :  

पथिक ने किस समाचार पत्र के माध्यम से बिजोलिया कृषक आंदोलन को विख्यात कर दिया?

(A) प्रताप

(B) प्रभात

(C) नवभारत

(D) लोकवाणी

Correct Answer : A
Explanation :

1. विजय सिंह पथिक, जिन्हें राष्ट्रीय पथिक के रूप में जाना जाता है, एक भारतीय क्रांतिकारी थे। उनका असली नाम भूप सिंह था।

2. वे पहले भारतीय क्रांतिकारियों में से थे जिन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ स्वतंत्रता आंदोलन की मशाल जलाई थी।

3. मोहनदास करमचंद गांधी द्वारा सत्याग्रह आंदोलन शुरू करने से बहुत पहले, पथिक ने बिजोलिया के किसान आंदोलन के दौरान सत्याग्रह आंदोलन का प्रयोग कर लिया था।

4. विजयसिंह पथिक ने प्रताप समाचार पत्र के माध्यम से बिजौलिया किसान आन्दोलन का प्रचार पूरे भारत में कर दिया था?


Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा (कला-प्रमुख केंद्र) युग्म सुमेलित नहीं है?

(A) थेवा - सीकर

(B) गलीचा निर्माण - जयपुर

(C) अजरख प्रिंट - बाड़मेर

(D) कठपुतली - उदयपुर

Correct Answer : A
Explanation :

निम्नलिखित में से सभी (कला-प्रमुख केंद्र) युग्म सुमेलित है।

(A) थेवा - प्रतापगढ़

(B) गलीचा निर्माण - जयपुर

(C) अजरख प्रिंट - बाड़मेर

(D) कठपुतली - उदयपुर


Q :  

अलाउद्दीन खिलजी ने किस दुर्ग को जीतकर उसका नाम खैराबाद रखा?

(A) सिवाणा दुर्ग

(B) जोधपुर दुर्ग

(C) रणथम्भोर दुर्ग

(D) चित्तौड़ दुर्ग

Correct Answer : A
Explanation :
सन् 1308 में अलाउद्दीन खिलजी एवं सिवाना शासक सीतलदेव पंवार के मध्य यह युद्ध लड़ा गया जिसमें सीतलदेव वीरगति को प्राप्त हुआ एवं खिलजी की विजय हुई। खिलजी ने सिवाना का नाम बदलकर खैराबाद रखा।



Q :  

बिजौलिया अभिलेख का काल है -

(A) 1676 ई.

(B) 1170 ई.

(C) 953 ई.

(D) 1273 ई.

Correct Answer : B
Explanation :

1. बिजोलिया के चौहान शिलालेख को बिजोलिया शिलालेख (1170 ई.) के नाम से भी जाना जाता है।

2. इस शिलालेख का पाठ संस्कृत भाषा में है।

3. बिजोलिया शिलालेख बिजोलिया मंदिर परिसर में पार्श्वनाथ मंदिर से जुड़े एक जलाशय के उत्तर में एक बड़ी चट्टान पर उकेरा गया है।


Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today